अमरावती/दि.20 – जिले के 20 अंगणवाडियों के सुधार के लिए शासन ने नई योजना में 5 करोड का निधि विभाग को वितरित किया है. यह प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश सभापति पूजा आमले की अध्यक्षता में समिति की बैठक में दिया.
शासन ने जिले की आंगणवाडी की दुरूस्ती केे लिए ढाई लाख का निधि मंजूर किया. इस प्रकार 5 करोड़ रूपये जिले को दिए गये.
सभापति पुजा आमले ने इसकी समीक्षा लेकर निविदा और अन्य प्रक्रिया आगामी 15 दिन में पूरी कर काम की शुरूआत की जाए. ऐसा सभापति ने प्रशासन को निर्देश दिया . इसके अलावा एमआरजीएस में 15 लाख तक का निधि मंजूर होनेवाले 60 अंगणवाडी केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा भी इस समय ली गई. इसकी प्रक्रिया तत्काल कर काम की शुरूआत करने का आदेश दिया. उसी प्रकार चिखलदरा तहसील में माखला, ढाणा आदि जगह पर पद भर्ती में घोटाला करने का आरोप लगाकर इस संबंध में जांच सभापति आमले ने की.सभा में सचिव कैलाश घोडके के साथ अन्य सदस्य उपस्थित थे.