अमरावती

5 करोड का सोना : पुलिस अदालत में, आयकर की तहकीकात शुरु

उस सोने के व्यापारी भी निशाने पर

अमरावती/दि.8 – राजापेठ पुलिस ने शनिवार की रात दशहरा मैदान के सामने एक इमारत से 1 किलो सोना ओैर 5 लाख 39 हजार रुपए नगद समेत 5 करोड 39 हजार 800 रुपए का माल बरामद किया. इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोना समेत नगद रुपए का कोई हिसाब नहीं दे पाये. जांच में सहयोग न करने के कारण इस मामले की गहन तहकीकात करने की अनुमति दी जाए, ऐसा आवेदन सोमवार को जेएमएफसी अदालत में दायर किया गया. आयकर विभाग ने भी समांतर जांच शुरु की है.
घटनास्थल पर सोने के गहने, नगद रुपए, कच्ची रसीद दिखाई दिये. वहां से राजेंद्रसिंह राव व गिरिराज जगदीशचंद्र सोनी नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. सोने के साथ मिले तीनों उस इमारत में पिछले 4 वर्षों से रहते थे. कभी रेलवे तो कभी ट्रैवल्स से बडे पैमाने में सोना लाते थे. शहरी क्षेत्र में शुरु इस व्यवसाय के बारे में पडोसियों को भी कुछ नहीं पता था. सुरक्षा न रहने के बाद भी वे करोडों रुपयों का सोना लाते थे. इस बात से पडोसी अनजान थे. कैसे इस बारे में जांच की जाएगी. अमरावती में जिस सुवर्णकार को गहने बेचते थे, वह भी जांच के दायरे में आयेगा. थानेदार मनिष ठाकरे ने सोमवार को अदालत में इस मामले की तहकीकात की अनुमति मांगी है.

दाम बढने को लेकर स्टॉक

रशिया और युक्रेन में चल रहे युध्द को देखते हुए सोने की कीमत काफी बढा दी गई है. सप्ताहभर में सोने के दाम 3 हजार पर जा पहुंचे है. उस इमारत से बरामद किया सोना अधिक मुनाफा कमाने के लिए स्टॉक किया होगा, इस बात की संभावना भी तहकीकात का एक भाग बना हुआ है.

आयकर विभाग काम में भीडा

शनिवार की रात आयकर विभाग को जानकारी दी गई. इसके अनुसार पुलिस ने बरामद की कुछ रसीद व कच्ची चिठ्ठियां जांच के लिए आयकर अधिकारियों को सौंपी गई. दोनों आयकर विभाग ने कडी पूछताछ की. उनसे सोने का सोर्स भी मांगा गया, मगर ठोस सबूत नहीं दे पाये, इसके कारण आयकर विभाग के अधिकारी उन्हें लेकर अंबापेठ स्थित आयकर कार्यालय जाने की जानकारी मिली है.

Related Articles

Back to top button