-
राजापेठ पुलिस से लिया अपने कब्जे में
अमरावती/दि.15 – राजापेठ पुलिस ने एक फ्लैट से 10 किलो 238 ग्राम याने 5 करोड रुपए का सोना और 5 लाख 39 हजार रुपए नगद, ऐसे कुल 5 करोड 5 लाख 39 हजार रुपए का माल राजापेठ पुलिस ने बरामद किया था. यह माल आयकर विभाग ने जांच के बाद बेहिसाबी होने की बात स्पष्ट कर माल अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने बरामद किया माल आयकर विभाग ने सोमवार को अपने कब्जे में लिया है, ऐसी बात राजापेठ के थानेदार मनिष ठाकरे ने बताया है. दशहरा मैदान स्थित रामकृष्ण अपार्टमेंट के फ्लैट 401 में शनिवार 5 मार्च को छापा मारा था. राजेंद्रसिंग राव (38, शेवाली, राजस्थान), गिरीराज सोनी (22, वल्लभनगर, राजस्थान) समेत अशोक खंडेलवाल यह तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. 5 मार्च को राजापेठ पुलिस ने इस मामले में नागपुर के आयकर विभाग के दक्षता दल को सूचना दी. आयकर विभाग की टीम 6 मार्च की शाम अमरावती पहुंची. आयकर विभाग ने राजेंद्रसिंग समेत उसके दोनों साथियों से कडी पूछताछ की. राजस्थान से सोने का व्यापार करने के लिए अमरावती आये तीनों ने वह माल कानून उनका ही है, यह सिध्द करने में जरुरी रसीद, दस्तावेज आयकर विभाग के समक्ष प्रस्तुत नहीं कर पाये. इस वजह से आयकर विभाग ने वह माल बरामद कर लिया. 5 करोड 5 लाख 39 हजार रुपए का माल बेहिसाबी होने की बात उन्होंने अपने पत्र में कही. माल कब्जे में लेने के लिए आयकर विभाग ने एक वारंट राजापेठ पुलिस के नाम देकर कार्रवाई पूरी की, ऐसी जानकारी राजापेठ के थानेदार मनिष ठाकरे ने की हेै.