अमरावती

महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्ग आयोग को 5 करोड

अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए किया जाएगा कक्ष का निर्माण

मुंबई / दि.11- महाराष्ट्र राज्य पिछडा वर्ग आयोग को मानव संसाधन व कार्यालयीन खर्च के लिए 5 करोड रुपए की निधि दी गई. इस संदर्भ में पिछडा बहुजन कल्याण विभाग व्दारा शुक्रवार को अध्यादेश जारी किया गया. आयोग के पुणे स्थित कार्यालय में 15 ठेकेदारी तौर पर अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने के लिए कक्ष स्थापित किए जाने के लिए 50 लाख तथा कार्यालयीन खर्च के लिए 4.5 करोड रुपए दिए गए.
पिछडा वर्ग आयोग को स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में ओबीसी आरक्षण से संबंधित काम करने के लिए यह निधि मंजूर की गई है. ओबीसी समाज के इम्पीरियल डेटा के लिए राज्य पिछडा वर्ग आयोग व्दारा 435 करोड रुपए की निधि की मांग की गई थी किंतु कोरोना की पार्श्वभूमि पर बिगडी हुई आर्थिक स्थिति के चलते निधि नहीं दी गई.

Back to top button