अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सायंसकोर मैदान पर कल से 5 दिवसीय महा संस्कृति उत्सव

आयेंगे सुदेश भोसले, बेला शेंडे, ऋषिकेश रानडे जैसे कलाकार

* जिलाधीश कटियार ने दी जानकारी
* लोप होती परंपराओं और लोक कला के जतन का प्रयास
अमरावती/ दि. 17- प्रदेश शासन के पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग द्बारा कल 18 से 22 फरवरी दौरान सायंस्कौर मैदान पर महा संस्कृति महोत्सव का आयोजन किए जाने की जानकारी जिलाधीश सौरभ कटियार ने आज दोपहर पत्रकार परिषद में दी. उन्होंने लोगों से उक्त उत्सव का आनंद लेने का अनुरोध किया. इस समय कटियार के साथ मनपा आयुक्त देवीदास पवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, कुलकर्णी, आरडीसी अनिल भटकर, समाज कल्याण अधिकारी राजेंद्र जाधवर उपस्थित थे.
* कोलाम, गौंड जाति की लोप होती परंपराएं
जिलाधिकारी कटियार ने कहा कि पांच दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में आदिवासी समाज के कोलाम, गोंड, प्रधान आदि जाति की लुप्त होती जा रही परंपरा, लोककलाओं को प्रोत्साहन दिया गया है. उसी प्रकार स्थानीय कलाकारों के कलागुणों को बढावा मिले इसके लिए मंच उपलब्ध कर दिया गया है. इस अवसर का स्थानीय कलाकार लाभ ले तथा नई पीढी को इस महोत्सव के माध्यम से परपंंरा व संस्कृति की सुरक्षा करने में सहायता मिलेगी. अत: नागरिक इस कार्यक्रम में उपस्थित रहकर आस्वाद लें, ऐसा आवाहन उन्होंने किया.
* ऐसे हैं कार्यक्रम
रविवार 18 फरवरी शाम 5 बजे स्थानीय ढोल पथक का कार्यक्रम
शाम 6 बजे उद्घाटन समारोह
शाम 7.30 बजे से सुदेश भोसले का हिंदी- मराठी गीतों का कार्यक्रम
सोमवार 19 फरवरी को स्थानीय कलाकारों का पोवाडा
शाम 7.30 बजे ऋषिकेश रानडे का गर्जा महाराष्ट्र संगीत
मंगलवार 20 फरवरी को शाम 5 बजे जागर लोक कला का
7.30 बजे लोकधारा कार्यक्रम
बुधवार 21 फरवरी शाम 5 बजे मेलघाट नृत्य, भारूड, कोरकू नृत्य.
शाम 7.30 बजे बेला शेंडे का संगीत कार्यक्रम
गुरूवार 22 फरवरी को महानाट्य संविधान की प्रस्तुति

* ठेका टाइम्स ग्रुप को
जिलाधीश ने स्पष्ट किया कि महा संस्कृति महोत्सव तत्काल लेना था. इसलिए शासन मान्य इवेंट कंपनियों से प्रस्ताव मंगाये गये. 15 फरवरी की शाम 5 बजे तक 4 प्रस्ताव मिले. उसमें 101 गुण प्राप्त कर टाइम्स ऑफ ग्रुप बीसीसीएल नागपुर को ठेका दिया गया.

Related Articles

Back to top button