अमरावती

5 दिवसीय शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम

सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में आयोजन

अमरावती/दि.6– स्थानीय सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय के यांत्रिकी विभाग में रॅपीड मॅनिफॅक्चरिंग एंड एडवान्सेस इन अलाईड टेक्नॉलॉजीस विषय पर 5 दिवसीय शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. उदघाटन अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में वीएनआयटी नागपुर के डॉ. ए.एम. कुथे, विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित ओऍसिससर्व्ह डिडाइन सर्विसेस प्रा. लि. पुणे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सवाई, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे ने मार्गदर्शन किया.
ट्रेनिंग दरमियान सहभागियों के विविध प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए, कुल 90 प्राध्यापक, विद्यार्थियों ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में सहभाग लिया था. संस्था अध्यक्ष जगदीश गुप्ता, प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे की प्रेरणा से विभाग प्रमुख डॉ.सचिन इंगोले, समन्वयक प्रा. अभिषेक अनासाने, सहसमन्वयक आशिष वानखडे ने कार्यक्रम नियोजित कर सफल बनाया.वहीं विशेष योगदान प्रा. सुमित कालमेघ, प्रा. प्रेम जाखोटिया, डॉ. गजानन मांडवगडे, प्रा. सुमित जामकर, प्रा. अनुराग भांडारकर ने किया.

Related Articles

Back to top button