रमेश मेश्राम हत्याकांड में पांचों आरोपियों को 5 दिन का पीसीआर
21 अगस्त तक रखा जाएगा पुलिस कस्टडी रिमांड में
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/Untitled-2-copy-13.jpg?x10455)
* जादू-टोने से पैसों की बारिश नहीं करवाने पर की गई थी हत्या
* ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने नागपुर से पकडे थे 5 आरोपी
अमरावती /दि.17- गत रोज चांदूर रेल्वे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रमेश मेश्राम नामक 62 वर्षीय व्यक्ति की उसके ही खेत में बनी झोपडी से लाश बरामद हुई थी. पश्चात मामले की जांच करते हुए ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने नागपुर से पांच आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया था. जिन्होंने जादू-टोने के जरिए पैसों की बारिश करने में टालमटोल करने वाले रमेश मेश्राम को सिर पर फावडा मारकर मौत के घाट उतार देने की कबूली दी थी. पश्चात आज पुलिस ने पांचों आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां से अदालत ने उन्हें आगामी 21 अगस्त तक यानि 5 दिनों तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया.
बता दें कि, इस मामले में ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने नागपुर में रहने वाले कमलाकर उर्फ कमलेश बाबुराव मेश्राम (45), कमलाकर साहेबराव चरपे (44), मयूर प्रमोद मग्गीरवार (26), राजेश अभिमन्यू येसनपुरे (29) व अकरम शाह याकूब शाह (23) नामक पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था. पता चला है कि, झाड-फुंक व जादू-टोने का काम करने वाले रमेश मेश्राम के साथ सबसे पहले कमलाकर उर्फ कमलेश मेश्राम का संपर्क हुआ था. जिससे रमेश मेश्राम ने यह कहते हुए करीब 2 लाख रुपए लिए थे कि, वह अपनी जादू-टोने की शक्ति से पैसों की बारिश करवा सकता है. ऐसे में विगत 14 अगस्त की शाम कमलाकर मेश्राम अपने 4 अन्य साथियों के साथ नागपुर से चांदूर रेल्वे पहुंचा था. जहां पर सभी लोग रमेश मेश्राम के खेत में स्थित झोपडी में जमा हुए थे. जहां पर तंत्रमंत्र वाली पूजा करने की पूरी तैयारी भी कर ली गई थी. लेकिन पूजा के दौरान ही रमेश मेश्राम ने जमकर शराब पी ली थी और वह अपनी झोपडी में मौजूद लोगों को गालीगलौज करने लगा था. जिसे चिढकर पांचों लोगों ने उसके साथ पहले तो जमकर मारपीट की थी. फिर उसके सिर पर फावडे का मोटा डंडा मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. जिसके पश्चात पांचों लोग उस झोपडी से निकलकर नागपुर चले गए थे. पश्चात 15 अगस्त की सुबह खेत में स्थित झोपडी से रमेश मेश्राम की रक्तरंजित लाश मिलने पर मामले का खुलासा हुआ और पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर पांचों आरोपियों को पकडने के साथ हत्याकांड की वजह को भी उजागर कर दिया था. वहीं अब अदालत ने पांचों आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए अगले 5 दिनों तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया है.