अमरावती/दि.20– हाल ही में नवनियुक्त मनपा आयुक्त को अल्पसंख्याक विभाग की और से प्रमुख पदाधिकारी ने उनके कक्ष में चर्चा कर अमरावती मुस्लिम पश्चिम स्लम एरीया ही नहीं तो बल्कि पूरे अमरावती शहर की स्थिति से अवगत कराया. खास तौर पर मुस्लिम पश्चिम परिसर में आज चारों ओर गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है. उसी को देखते हुए वहिद खान ने अपने साथियों के मिलकर दो मुद्दों पर आयुक्त सचिन कलंत्रे को निवेदन सौंप कर. समस्या को दो दिनों में खत्म करने का अल्टीमेटम दिया.
सौंपे गए निवेदन में वहीद खान ने बताया कि महानगर पालिका के कर्मचारी ठेकेदार और एस आई इनकी मिली भगत से पूरे पश्चिम एरिया में कंपोस्ट डिपो का माहौल बना रखा है. जैसे की रतनगंज डुकर डीपी के पास तीसरा नागोबा, डिप्टी ग्राउंड पानी की टंकी, जिला परिषद हाई स्कूल वलगांव रोड, वलगांव रोड पावर हाउस के सामने, गुलिस्ता नगर, पैरामाउंट कॉलोनी, लालखड़ी रोड कब्रिस्तान के पास, इसी तरह विविध ठिकाने और वलगाव रोड अल अज़ीज़ फंक्शन हॉल के बाजू, टीपू सुल्तान मार्केट के बाजू यहां पर भी आरक्षित जगह पर महानगर पालिका के ठेकेदारों के सफाई कर्मचारियों ने कंपाउंड डिपो जैसा माहौल बनाकर दुर्गंध फैलाया हुआ है. जिससे आज लोगों के स्वास्थ्य को खतरा हो रहा है. बच्चे बीमार हो रहे हैं, आदि विषय पर मनपा आयुक्त को अल्टीमेट के साथ निवेदन सौपा गया. इस तरह परिसर में आवारा कुत्ते जो गली-गली में सडकों पर मोटरसाइकिल वालों के पीछे दौड़कर उन्हें गिरा देते है. छोटे-छोटे मासूम बच्चों व स्कूली विद्यार्थियों को काटकर घायल कर देते हैं. इसी तरह की चर्चा कर अवगत कराने पर आयुक्त कलंत्रे ने भी आश्वासन दिया कि मैं सभी ठेकेदार सभी कर्मचारियों की मीटिंग लगाकर इस मुद्दे पर नाले नालियां सफाई कराने का आश्वासन दिया. निवेदन सौंपते समय शहर अध्यक्ष वहिद खान के साथ विनेश जी आडतिया, प्रवीण अडालसे, शाहजहां कुरैशी, उस्मान कुरेशी, सलमान खान, शोएब खान, अकील खान, कामरान खान, आसीफ खान, शेख अफसर सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे.
0000000000000