अप्पर वर्धा के 5 और बगाजी सागर के 15 गेट खोले गए
जिले में बारिश के कारण बांधो का बढ रहा है लगातार जलस्तर
अमरावती/दि. 27 – पिछले चार-पांच दिनों से अमरावती सहित संपूर्ण जिले में लगातार बारिश शुरु रहने से नदी-नाले उफान पर है. साथ ही बांधो का जलस्तर भी बढता जा रहा है. बांध में लगातार आवक जारी रहने से मोर्शी के अप्पर वर्धा बांध के 5 और अमरावती-वर्धा जिले की सीमा पर स्थित निम्न वर्धा (बगाजी सागर) बांध के 15 गेट खोलकर वर्धा नदी में पानी छोडा जा रहा है.
अमरावती जिले में पिछले 4-5 दिनों से वापसी की बारिश कहर बरपा रही है. इस बारिश के कारण सभी नदी-नाले उफान पर है. मध्य प्रदेश सीमा पर भी बारिश जोरदार शुरु रहने से मोर्शी के अप्पर वर्धा बांध का जलस्तर भी तेजी से बढता जा रहा है. साथ ही निम्न वर्धा प्रकल्प में भी जलस्तर बढता जा रहा है. निम्न वर्धा प्रकल्प में 94.73 प्रतिशत जल संग्रहित है और लगातार आवक जारी रहने से 31 में से 15 गेट 30 सेंटीमीटर तक खुले रख 424.23 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. इसी तरह अप्पर वर्धा बांध में वर्तमान में 99.18 फीसद जल संग्रहित हो गया है. इस कारण 13 में से 5 गेट 25 सेंटीमीटर तक खुले रख 204.14 घनमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से पानी वर्धा नदी में छोडा जा रहा है. दोनों बांधो से पानी वर्धा नदी में छोडे जाने के कारण नदी के तट पर स्थित ग्रामवासियों को सतर्कता की चेतावनी दी गई है.