अमरावती

दुपहिया के सामने हिरण आ जाने से दम्पति सहित 5 घायल

कारंजा लाड मार्ग के म्हसला फाटे पर हादसा

अमरावती/दि.14– वाशिम जिले के कारंजा लाड के पास ही स्थित म्हसला फाटे पर दुपहिया वाहन के सामने अचानक ही हिरण आ जाने के चलते हुए हादसे में एक दम्पति सहित तीन छोटे बच्चे ऐसे पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के दोडा प्रोकर्णा गांव में रहने वाले संजू परते (35) व सरस्वती परते (29) के दो बच्चे मंगरुलपीर स्थित आश्रमशाला में रहकर पढते है. दीपावली रहने के चलते संजू परते अपनी पत्नी के साथ अपने दोनों बच्चों को लेने मंगरुलपीर आये हुए थे. जहां से पत्नी सहित अपने तीनों बच्चे रसिका परते (9), रविराज परते (4) व निरवा परते (डेढ वर्ष) को अपने दुपहिया वाहन पर बिठाकर संजू परते अपने गांव की ओर जा रहे थे. परंतु म्हसला फाटे पर दुपहिया के सामने अचानक ही एक हिरण आ गया. जिसके चलते संजू परते ने जोरदार ढंग से ब्रेक लगाए. जिसकी वजह से दुपहिया वाहन स्लीप हो गया और सभी लोग दुपहिया वाहन से नीचे गिर पडे. जिसमें सभी को काफी गंभीर चोटे आयी. पश्चात पांचों घायलों को सरकारी एम्बुलेंस के जरिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Related Articles

Back to top button