अंजनगांव से 5 कुख्यात हुए तडीपार
अंजनगांव सुर्जी/दि.12- आगामी पर्व एवं त्यौहारों वाले दिनों को ध्यान में रखते हुए अंजनगांव सुर्जी सहित ग्रामीण क्षेत्र में कानून व व्यवस्था की स्थिति ना बिगडे. इस हेतु अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने अंजनगांव शहर व ग्रामीण क्षेत्र के 5 अराजक लोगों को तडीपार कर दिया है. साथ ही अन्य 3 लोगों के खिलाफ भी तडीपारी की कार्रवाई प्रस्तावित है. इस आशय की जानकारी पुलिस प्रशासन द्बारा दी गई है.
बता दें कि, अंजनगांव सुर्जी को अतिसंवेदनशील माना जाता है. इससे पहले भी गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव के दौरान अंजनगांव में जातिय दंगे वाले हालात बने थे. वर्ष 2019 से 2022 तक जातिय तनाव को लेकर अंजनगांव में 8 मामले दर्ज किए गए है. इसके साथ ही वर्ष 2009 तथा वर्ष 2011 में गणेशोत्सव व दुर्गोत्सव के दौरान अंजनगांव शहर में कर्फ्यू लागू करना पडा था. ऐसे में आगामी पर्व एवं त्यौहारों के दौरान अंजनगांव शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कानून व व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने हेतु अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने विगत 5 वर्ष के हालात की समीक्षा की. जिसके बाद गुणा पाखरे (चौसाला), उमेश शंकर बसवंत (खोडगांव), मो. जावेद उर्फ गुड्डू (लखाड) तथा अंजनगांव सुर्जी निवासी सर्वेश माकोडे व सोनू उर्फ रिजवान नामक 5 कुख्यात आरोपियों को अंजनगांव सुर्जी शहर व तहसील क्षेत्र से तडीपार कर दिया गया है. साथ ही आकाश इंगोले, इम्तियाज खान व शेख इस्माइल (सभी अंजनगांव सुर्जी निवासी) इन 3 आरोपियों की तडीपारी का प्रस्ताव इस समय जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के समक्ष विचाराधीन है.