अमरावतीमुख्य समाचार

नौकरी के नाम पर 5 लाख से ठगने वाला गिरफ्तार

उत्तमनगर की युवती को लगाया था चुना

अमरावती/ दि.18– फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के उत्तम नगर गली नं.1 में रहने वाली 32 वर्षीय प्रज्ञा विवेक मेश्राम नामक युवती को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले आरोपी ने 5 लाख रुपए का चुना लगाया. इस शिकायत पर पुलिस ने महादेवखोरी कैलास नगर निवासी 32 वर्षीय आरोपी स्वप्नील दिनकर गेडाम को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रज्ञा मेश्राम को 15 अक्तूबर 2021 के दिन नौकरी लगाने का बहाना बनाते हुए आरोपी स्वप्नील गेडाम ने अलग अलग किस्तों में 5 लाख रुपए ठग लिये. फिर भी कही नोैकरी नहीं मिली. अपने साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही प्रज्ञा ने आरोपी स्वप्नील गेडाम से अपने रुपए वापस मांगे. स्वप्नील उसे गुमराह करने लगा. तब प्रज्ञा मेश्राम ने पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी स्वप्नील गेडाम को गिरफतार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button