नाबार्ड में नौकरी के नाम पर 5 लाख से ठगा
गाडगे नगर पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध
अमरावती/ दि. 1– नाबार्ड में नौकरी लगाने के लिए पांच वर्ष पूर्व 5 लाख रुपए से ठग लिया था, मगर बीते इन पांच वर्षों में किसी तरह की कोई नौकरी नहीं मिली. जिससे धोखाधडी किये जाने की बात समझ में आते ही पीडित युवक ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तम नगर निवासी विजय भास्कर दावेदार की पहचान जीवन भीमराव मोहोड से हुई थी. उसने विजय दावेदार को नाबार्ड में नौकरी लगाने का प्रलोभन देते हुए रुपयों की मांग की. विजय दावेदार ने आरोपी जीवन मोहोड, अतुल लोखंडे, अविनाश काले, निलेश डोंगरे, राहुल तायडे, माणिक गवारगुरे को 5 लाख रुपए दिये. 25 अगस्त 2017 को रुपए देने के बाद अब तब कोई नोैकरी नहीं मिली. रुपयों के लिए आरोपियों से संपर्क किया गया, मगर वे भी आनाकानी करने लगे. तब विजय दावेदार ने कल मंगलवार के दिन गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.