महावितरण की ‘गो ग्रीन’ योजना का 5 लाख ग्राहकों ने लिया लाभ
ऑनलाइन विद्युत देयक से हुई लाखों रुपयों की बचत
अमरावती /दि.12– महावितरण के अमरावती परिमंडल ने विद्युत ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन विद्युत बिल स्वीकार करते हुए विद्युत बिलों का ऑनलाइन भुगतान करना पसंद किया जा रहा है. दिसंबर माह में 8 लाख 18 हजार ग्राहकों में से 5 लाख 27 हजार 219 ग्राहकों ने महावितरण कार्यालय में न जाते हुए ऑनलाइन पद्धति से ही 82 करोड 71 लाख रुपए के विद्युत बिलों का भुगतान किया, जो संबंधित ग्राहकों के लिए काफी फायदेमंद भी रहा. क्योंकि जहां एक ओर गो ग्रीन योजना के तहत विद्युत बिल के ऑनलाइन देयक का पर्याय स्वीकार करने पर महावितरण द्वारा प्रतिमाह के बिल में 10 रुपए की छूट दी जाती है. वहीं ऑनलाइन पद्धति से विद्युत बिल अदा करने पर बिल की रकम में 0.25 फीसद तथा अधिकतम 500 रुपए की छूट दी जाती है. जिसके चलते गो ग्रीन योजना के तहत जिले के लाखों ग्राहकों द्वारा अपने करोडों रुपयों की बचत की गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी ने अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं से विद्युत देयक व भुगतान के लिए ऑनलाइन का पर्याय चुनने का आवाहन किया है. साथ ही महावितरण के वित्त व लेखा विभाग के वरिष्ठ व्यवस्थापक विजय पचारे के मार्गदर्शन में महावितरण के सभी ग्राहकों को विद्युत बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास भी किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक अमरावती परिमंडल में लघुदाब वर्गवारी के 8 लाख 18 हजार 49 ग्राहकों में से 64 फीसद ग्राहक विद्युत बिल का ऑनलाइन भुगतान करते है. जिसमें से दिसंबर माह के दौरान अमरावती जिले के 3 लाख 7 हजार 316 ग्राहकों ने 50 करोड 30 लाख रुपए एवं यवतमाल जिले के 2 लाख 19 हजार 930 ग्राहकों ने 32 करोड रुपए के विद्युत बिलों का ऑनलाइन भुगतान किया है. वहीं अन्य ग्राहकों से भी विद्युत बिल संकलन केंद्र पर कतार में खडे रहकर बिल अदा करने की बजाय विद्युत बिलों का ऑनलाइन भुगतान करने का आवाहन महावितरण की ओर से किया गया है.