अमरावती

5 लाख किसानों को केवल 1 रुपए में मिलेंगे फसल बीमा के न्यूनतम 1 हजार रुपए

कम भरपाई रहने पर सरकार देगी शेष रकम

अमरावती /दि.16- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सहभागी किसानों की फसलों का नुकसान होने पर मानक के अनुसार भरपाई देय है. जिसमें कंपनी के द्बारा 1 हजार रुपए से कम का रिटर्न मंजूर होने पर शेष रकम की प्रतिपूर्ति सरकार द्बारा की जाएगी. जिसके चलते फसल बीमा योजना में शामिल रहने वाले जिले के 5 लाख किसानों को आपत्ति काल में कम से कम 1 हजार रुपए वापिस मिलने की संभावना है.
बता दें कि, विविध घटकों के लिए फसल बीमा में नुकसान भरपाई की रकम मिलने का प्रावधान होता है और फसल को होने वाला नुकसान मानक में रहने के चलते उसी अनुसार रिटर्न भी देय रहता है. इसके तहत कई किसानों को 50 से 100 रुपए तक का रिटर्न मिलने के भी अनेकों उदाहरण है. ऐसे मामलों में कंपनी कर रिटर्न एक हजार रुपए से कम रहने पर बाधित किसानों को 1 हजार रुपए तक कम से कम रिटर्न देने की व्यवस्था की गई है और यह रकम सरकार द्बारा अदा की जाती है.
* एक रुपए में फसल बीमा
अब किसान केवल 1 रुपए में फसल बीमा योजना में शामिल हो सकते है तथा किसानों की शेष बीमा किश्त राज्य सरकार द्बारा अदा की जाती है. इसके अलावा सरकार अपना हिस्सा भी बीमा कंपनी को अदा करती है. जिसके चलते जिले के किसानों के 62 करोड रुपए की बचत हो गई है.
* जिले में 5.09 लाख किसानों ने निकाला बीमा
इस बार के खरीफ सीजन दौरान जिले के 5 लाख 9 हजार 224 किसानों ने फसल बीमा योजना में सहभाग दर्ज किया है. जिनमें 3 हजार 533 कर्जदार तथा 5 लाख 5 हजार 619 बिना कर्जदार किसानों का समावेश है. इस योजना में 4 लाख 55 हजार 168 हेक्टेअर क्षेत्र को बीमा संरक्षित किया गया है.
* सर्वाधिक बीमा कपास का
इस बार के खरीफ सीजन में सोयाबीन का बुआई क्षेत्र 2.50 लाख हेक्टेअर तथा कपास का बुआई क्षेत्र 2.65 लाख हेक्टेअर है. चूंकि सभी किसानों ने अपनी सभी फसलों के लिए फसल बीमा योजना में सहभाग लिया है. जिसके चलते सर्वाधिक बीमा कपास का है.
* किसानों को अब केवल एक रुपए में फसल बीमा योजना में अपने नाम का पंजीयन करना संभव है. जिसे लेकर कृषि विभाग द्बारा किसानों में जनजागृति की गई. साथ ही योजना को समयावृद्धि दिए जाने के चलते इस योजना में शत-प्रतिशत किसानों ने अपना सहभाग दर्ज कराया.
– राहुल सातपुते,
एसएओ, अम.

* किस तहसील में कितने किसानों ने निकाला बीमा
तहसील बीमा निकालने वाले किसान
अचलपुर 30,202
अमरावती 38,813
अंजनगांव 36,991
भातकुली 43,224
चांदूर रेल्वे 32,644
चांदूर बाजार 35,572
चिखलदरा 12,519
दर्यापुर 58,322
धामणगांव 36,201
धारणी 24,306
मोर्शी 38,754
नांदगांव खंडे. 63,216
तिवसा 28,071
वरुड 26,776

Related Articles

Back to top button