अमरावती/दि.25– जिले में नदी-नालों के किनारे पर बसे 217 गांवों के 5 लाख लोगों को बाढ की स्थिति में त्रासदी का सामना करना पड सकता है. संबंधित गांव में बारिश में किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से निपटने का नियोजन जिला आपदा कक्ष द्बारा किया गया है. आपदा बचाव पथकों को अलर्ट रहने के निर्देश भी दिये गये है.
नदी-नालों में बारिश का पानी ओवर फ्लो रहने से व डैम से जलपात्रों में पानी छोडे जाने से नदी-नालों के किनारे पर अतिक्रमण कर बसे गांवों में बाढ का खतरा रहता है. जिस पर संबंधित गांवों में पानी के निकासी की व्यवस्था के साथ ही आपातकालीन स्थिति में बचाव के लिए राहत दलों को तैयार रहने के निर्देश दिये गये है. जिलाधीश कार्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष शुरु किया गया है. यह कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा. ऐसी जानकारी उपजिलाधीश आशिष बिजवल ने दी.