अमरावतीमहाराष्ट्र

युवती के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगी 5 लाख की फिरौती

यूपी के युवक से ऑनलाइन प्यार करना पडा महंगा

अमरावती/दि.05– शहर के एक संभ्रांत परिवार से वास्ता रखनेवाली युवती को उत्तर प्रदेश में रहनेवाले युवक के साथ ऑनलाइन मोहब्बत करना बेहद भारी पडा है. क्योंकि उक्त युवक ने युवती के आपत्तिजनक फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसके पिता से 5 लाख रूपयों की फिरौती मांगी है. साथ ही युवती के एक रिश्तेदार के मोबाइल पर उसके आपत्तिजनक फोटोज भी भेजे हैं. इसके अलावा उक्त युवती के पिता ने जब उस युवक को समझाने का प्रयास किया तो उक्त युवक ने युवती के पिता के साथ अश्लील गाली गलौच भी की. ऐसे में युवती के पिता ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने कानपुर में रहनेवाले अध्ययन चौहाण नामक युवक के खिलाफ भादंवि की धारा 384, 294 व आयटी एकट की धारा 65 (ई) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाले प्रतिष्ठित व्यवसायी की बेटी मुंबई स्थित कंपनी में नौकरी किया करती थी. जो कोविड कॉल के दौरान कंपनी बंद रहने के चलते अमरावती में रहकर वर्कफ्राम होम किया करती थी. इसी दौरान उसका का परिचय अध्ययन चौहाण के साथ सोशल मीडिया के जरिए हुआ था और दोनों एक दूसरे के साथ पबजी गैम खेला करते थे. साथ ही दोनों ने एक दूसरे को अपने मोबाइल नंबर भी दिए थे और वे दोनों घंटो ऑनलाइन रहकर बातचीत किया करते थे. जिसके चलते दोनों के बीच प्रेम संबंध जुड गये. पश्चात कोविड खत्म होते ही उक्त युवती अपने काम के चलते मुंबई चली गई. जहां पर उससे मिलने हेतु अध्ययन चौहाण भी पहुंचा और कुछ दिनों तक उक्त युवती के साथ उसके फ्लैट पर भी रूका. इस दौरान अध्ययन चौहाण ने उक्त युवती के साथ अंतरंग क्षण बिताने के साथ ही उन अंतरंग पलो के फोटो और वीडियों भी निकाले और बाद में उन्हीं फोटो और वीडियो को आधार बनाते हुए उसने उक्त युवती से पैसों की मांग करनी शुरू की. जिससे उक्त युवती तनाव में आ गई और विगत दिसंबर माह के दौरान मुंबई छोडकर अमरावती वापिस आ गई. जिसे तनाव में देखकर जब उसके पिता ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरा मामला अपने पिता को बताया. ऐसे में उस युवती के पिता ने अध्ययन को फोन करते हुए समझाने बुझाने का प्रयास किया तो अध्ययन ने धमकानेवाले अंदाज में कहा कि यदि उसे अगले 10 दिनों के दौरान 5 लाख रूपए नहीं दिए गये तो वह उक्त युवती के आपत्तिजनक फोटोज को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. खास बात यह रही कि जब उक्त युवती के पिता ने अध्ययन की मां से फोन पर बात करते हुए उसके बेटे को समझाने की बात कही तो अध्ययन की मां ने भी चुपचाप पैसे भेजने की धमकी दी. वहीं कुछ ही देर बाद अध्ययन ने उक्त युवती के चचेरेभाई के इन्स्टाग्राम पर उक्त युवती के आपत्तिजनक फोटो भेजे और फोन करते हुए धमकाया कि यदि उसे पैसे नहीं मिले तो इस तरह के सभी फोटोज को वायरल कर दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button