कमिशन के चक्कर में गंवाए 5 लाख रुपए
अमरावती/दि.27 – निजी नौकरी करने वाले 31 वर्षीय युवक ने कमिशन कमाने की लालच में फसकर चार दिन के दौरान 5 लाख रुपए की रकम गंवा दी. इस मामले में अज्ञात टेलिग्राम अकाउंट धारक के खिलाफ साइबर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक वडाली परिसर में रहने वाले निखिल दादाराव वैद्य नामक युवक के मोबाइल पर टेलिग्राम अकाउंट के जरिए घर बैठे निवेश करते हुए भारी भरकर कमिशन कमाने का मैसेज आया था. जिसमें एक लिंक पर क्लीक करने हेतु कहा गया था. 13 मई की सुबह 10 बजे आए इस मैसेज की लिंक पर क्लीक करते ही वह एक ग्रुप में जुड गया और उसे अलग-अलग टास्क के जरिए कमिशन देने का लालच दिया गया. साथ ही विविध कारण बताते हुए पैसों की मांग की गई. पश्चात 17 मई की रात 9.45 के आसपास निखिल वैद्य ने इसमें से अपने कदम पीछे खिंचे, लेकिन तब तक वह 5 लाख 13 हजार 500 रुपए ऑनलाइन तरीके से टान्सफर कर चुका था. अपने साथ हुई आर्थिक जालसाजी की बात ध्यान में आते ही निखिल वैद्य ने साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु की.