अमरावतीमहाराष्ट्र

मोबाईल चुराकर यूपीआई से 5 लाख रुपए विड्रॉल किए

अमरावती/दि.8– मोबाईल चुराकर एक बदमाश ने मोबाईल संचालक के बैंक खाते से 4 लाख 97 हजार रुपए निकाल लिए. 17 से 20 अक्तूबर के दौरान यह घटना घटित हुई. इस प्रकरण में परतवाडा पुलिस ने 6 नवंबर को जयरामन नगर निवासी आप्पासाहेब बोबडे (70) की शिकायत पर जालसाजी का मामला दर्ज किया है.
बोबडे का मोबाईल 17 अक्तूबर को परतवाडा बस डिपो परिसर से चोरी हो गया. उस मोबाईल के बैंक खाते से अज्ञात बदमाश ने यूपीआई ऍप के जरिए 4 लाख 97 हजार 640 रुपए निकाल लिए. बोबडे ने बैलेंस चेक किया तब यह मामला उजागर हुआ.

* क्रेडीट कार्ड की लिंक भेजकर जालसाजी
अर्जूननगर निवासी विजय तायडे (58) की 1 लाख 95 हजार 590 रुपए से ऑनलाईन जालसाजी की गई. इस प्रकरण में गाडगे नगर पुलिस ने 6 नवंबर को अज्ञात मोबाईल यूजर के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है. क्रेडीट कार्ड की अंतर्राष्ट्रीय सेवा बंद करने के लिए आरोपी ने तायडे के वॉटस्ऍप पर एसबीआई क्रेडीट कार्ड की लिंग भेजी. उस पर जानकारी अपलोड करने कहा. यहा जानकारी अपलोड होते ही आरोपी मोबाईल यूजर ने उनके क्रेडीट कार्ड से 1.95 लाख रुपए निकालकर जालसाजी की. 20 सितंबर को यह घटना घटित हुई थी.

Related Articles

Back to top button