अमरावती/ दि.4 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के पवन नगर नई बस्ती बडनेरा में रहने वाले अविश भुते के घर में रखी अलमारी से उनकी मां की मृत्यु से पूर्व मां के 5 लाख रुपए कीमत के गहने चोरी हो गए. उन्होंने पुलिस थाने में दी शिकायत में उनके ही छोटेभाई नीकेश भुते पर चोरी करने का संदेह व्यक्त किया है. पुलिस ने नीकेश के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की तहकीकात शुरु की है.
निकेश प्रकाश भुते (33, पवन नगर, नई बस्ती, बडनेरा) यह दफा 380 के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. अविश प्रकाश भुते (35, पवन नगर, नई बस्ती बडनेरा) ने बडनेरा पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि, उनकी मां प्रभा प्रकाशराव भुते (66) यह कैन्सर व किडनी की बीमारी से परेशान थी. 29 मार्च को उनका निधन हो गया. अविश ही मां की देखभाल करते थे. उनकी मां ने अलमारी में रखे मृत्यु पूर्व 23 मार्च की दोपहर 3 बजे अलमारी की चाबी देते हुए सोने के गहने देखने का कहा. तब उन्होंने अलमारी खोलकर देखे, तब उसमें गहने नहीं दिखे, तब अविश ने मां को वह बात बताई.
अलमारी में 10 ग्राम सोने का मंलगसूत्र, 9.900 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 10.30 ग्राम का सोने का मंगलसूत्र, 8.900 ग्राम मंगलसूत्र, 2.270 ग्राम मनी-डोरला, 59.520 ग्राम सोने के बिस्किट , 2.180 ग्राम सोने के टॉप्स, 29.830 ग्राम दो सोने की अंगुठी, 31.350 ग्राम सोने की पोत, 4.870 ग्राम सोने की लटकन, 10.970 ग्राम सोने का नेकलेस ऐसे कुल 179 ग्राम 30 मिली ऐसे कुल 4 लाख 99 हजार 321 रुपए कीमत का माल गायब था. उसकी मां उसके पास रहती थी. दूसरा बाहर का कोई व्यक्ति नहीं आता था, उसकी मां ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि, अलमारी में रखे गहने उसके छोटे भाई निकेश भुते ने मां की मर्जी के बगैर बिना बताए चुराकर ले गया, ऐसा संदेह व्यक्त किया गया, इसपर पुलिस ने छोटे भाई के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.