5 को मॉर्डन मॉल की नई व तीसरी शाखा का शुभारंभ
रूख्मिनी नगर में शुरू होने जा रहा है विदर्भ का सबसे भव्य इलेक्ट्रॉनिक्स व किचन अप्लायंसेस शोरूम
* पत्रवार्ता में संचालक निलेश चिठोरे ने दी जानकारी
अमरावती/दि.3– 56 वर्ष पूर्व प्रा. जी. पी. चिठोरे द्वारा रायली प्लॉट में स्थापित मॉर्डन ट्रेडिंग सेंटर का आज एक तरह से वटवृक्ष में रूपांतरण हो गया है और रायली प्लॉट सहित राजापेठ में मॉर्डन मॉल के दो भव्य शोरूम सफलतापूर्वक कार्य कर रहे है. जो विगत आधे शतक से ग्राहकों के विश्वास का प्रतिक बन चुके है. वहीं अब मॉर्डन मॉल की नई व तीसरी शाखा रूख्मिनी नगर परिसर में शुरू होने जा रही है और रूख्मिनी नगर में मेन रोड पर भव्य व प्रशस्त इमारत में स्थापित विदर्भ क्षेत्र के इस सबसे बडे इलेक्ट्रॉनिक्स व किचन अप्लायंसेस शोरूम का आगामी रविवार 5 दिसंबर की शाम 4 बजे मॉर्डन मॉल की आधारस्तंभ श्रीमती शोभादेवी जी. चिठोरे के हाथों किया जायेगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में मॉर्डन मॉल के संचालक निलेश जी. चिठोरे द्वारा दी गई है.
इस पत्रकार परिषद में मॉर्डन मॉल के संचालक निलेश चिठोरे ने बताया कि, मॉर्डन ट्रेडिंग सेंटर से लेकर मॉर्डन मॉल बनने के दौरान ग्राहकों की समर्पित सेवा और उनके समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया. यहीं वजह है कि, आज मॉर्डन मॉल ग्राहकों के विश्वास की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरा है और अपनी सेवा व सुविधा के जरिये मॉर्डन मॉल ने अमरावतीवासियों का दिल जीता है. इसी बात के मद्देनजर दुनिया के तमाम नामांकित ब्राण्डस् ने भी अपने उत्पाद मॉर्डन मॉल के जरिये बिक्री हेतु उपलब्ध कराये है. जिसके तहत नये शोरूम में देश की 20 से अधिक नामांकित कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक व किचन अप्लायंसेस उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे और जिस तरह से रायली प्लॉट व राजापेठ स्थित मॉर्डन मॉल में विनम्र व प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों को उत्पादों की जानकारी देने के साथ ही बिक्री हेतु सेवा प्रदान की जाती थी. उसी तरह रूख्मिनी नगर स्थित तीसरी शाखा में भी ग्राहकों को समर्पित व विनम्र सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. जहां पर विभिन्न नामांकित कंपनियों के आधुनिक व अत्याधुनिक चिमणी, गैस सिगडी, गिझर, मिक्सर, ओवन व एअरफायर जैसे किचन अप्लायंसेस के साथ ही फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन, एअर कंडिशनर व वॉटर प्यूरीफायर जैसे उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध होंगे. साथ ही इस नये शोरूम में मोबाईल, लैपटॉप, कंप्यूटर एक्सेसरिज व ब्यूटी प्रॉडक्टस् सहित अन्य कई उत्पादों के लिए स्वतंत्र विभाग भी बनाया जायेगा. जहां पर ग्राहक अपने मनमाफीक खरीददारी का आनंद ले सकेंगे. इस पत्रवार्ता में निलेश चिठोरे के साथ ही करन चिठोरे व पराग सूर्यवंशी भी उपस्थित थे. जिन्होंने अपने सभी हितचिंतकों से मॉर्डन मॉल के नये शोरूम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया.