अमरावती

अचलपुर में देशी पिस्टल के साथ 5 जिंदा कारतूस बरामद

टेकरीपुरा का एक आरोपी धरा गया

परतवाडा/ दि. 10-कल गुरूवार की दोपहर अचलपुर पुलिस ने सफल कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर एक कुख्यात आरोपी को धर दबोचा. हथियार बेचने के उद्देश्य से घूम रहे टिकरीपुरा के मोहन उर्फ शुभम कुंडाबोर के पास से एक देशी पिस्टल के साथ 5 जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है.
मोहन उर्फ शुभम किशोर कुंडाबोर (27, टिकरीपुरा, अचलपुर) यह हथियार के साथ गिरफ्तार किए गए कुख्यात आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार टिकरीपुरा, अचलपुर स्थित साजिद किराणा दुकान के पास एक व्यक्ति संदेहास्पद तरीके से देशी पिस्टल बेचने के लिए घूम रहा है, ऐसी गुप्त सूचना अचलपुर पुलिस को मिली. पुलिस ने जाल बिछाकर बडी ही चालाकी से हथियार तस्कर मोहन उर्फ श्ाुभम कुंडाबोर को धर दबोचा. उसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक काले रंग की मुठवाला सिल्वर रंग का देशी पिस्टल मिला. उस पिस्टल में पांच जिंदा कारतूस लोड किए हुए थे. उस पिस्टल की कीमत 30 हजार रूपए और 5 जिंदा कारतूस ऐसे कुल 32 हजार 500 रूपए का माल पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने आरोपी शुभम कुंडाबोर के खिलाफ आर्मएक्ट व सहधारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई अचलपुर के थानेदार अवतारसिंह चव्हाण के साथ उपनिरीक्षक गणेश मोरे, हवलदार सिध्दार्थ वानखडे, पुरूषोत्तम बावनेर, श्रीकांत वाघ, नितीन कलमटे, प्यारेलाल जामुनकर के दल ने की. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button