अमरावती

देशी पिस्टल के साथ 5 जिंदा कारतुस बरामद

आरोपी गिरफ्तार, अचलपुर में कार्रवाई

परतवाडा/ दि. 16– ग्रामीण क्षेत्र में अवैध तरीके से बंदुक की तस्करी और उपयोग बडे पैमाने में शुरु है. अचलपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में एक आरेापी के पास से देशी पिस्टल समेत 5 जिंदा कारतुस कल बुधवार के दिन बरामद की गई. पुलिस ने इस मामले में मोहन उर्फ शुभम किशोर कुंडाबोर (27, ठिकरीपुरा, अचलपुर) को गिरफ्तार कर लिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहन उर्फ शुभम की तलाशी ली, तब उसके पास से एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतुस बरामद हुए. मोहन उर्फ शुभम के खिलाफ अचलपुर पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. बरामद देशी पिस्टल और कारतुस की कीमत 32 हजार 500 रुपए बताई. उपविभागीय पुलिस अधिकारी अतुलकुमार नवगिरे, थानेदार अवतार सिंग चौहान, उपनिरीक्षक गणेश मोरे, सिध्दार्थ वानखडे, पुरुषोत्तम बावणे, श्रीकांत वाघ, नितीन कलमटे, प्यारेलाल जामुनकर के दल ने यह कार्रवाई की. आगे की तहकीकात अचलपुर पुलिस कर रही है. मोहन उर्फ शुभम ने देशी पिस्टल व जिंदा कारतुस कहा से लाया, इसका उपयोग किसके लिए करने वाला था, इसकी तहकीकात में पुलिस जुटी है.

 

Back to top button