वाहन चोरी के मामले में 5 नाबालिग धरे गये
चोरी के 11 दुपहिया वाहन भी किये गये बरामद
अमरावती/दि.4 – दुपहिया वाहन चोरी से संबंधित मामलों की जांच करते हुए गाडगे नगर पुलिस के दल ने गुप्त सूचना के आधार पर शेगांव परिसर से 5 नाबालिग लडकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने दुपहिया चोरी के 11 मामलों को लेकर कबूली दी. साथ ही पुलिस ने इन नाबालिग लडकों के पास से चोरी के 11 दुपहिया वाहन भी जब्त किये. मामले में आगे की जांच व पूछताछ जारी है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दुपहिया वाहन चोरों की इस नाबालिग टोली के पास से गाडगे नगर पुलिस ने बजाज डिस्कवर एमएच-27/एबी-9534, बिना नंबर वाली दो एक्टीवा व एक स्प्लेंडर, फैशन प्रो एमएच-27/बीडी-2259, आई स्मार्ट एमएच-27/बीसी-4827, होंडा शाइन एमएच-27/सीके-2583, होेंडा स्प्लेंडर एमएच-27/सीडी-2152, हिरो स्प्लेंडर एमएच-27/झेड-6645, हिरो स्प्लेंडर एमएच-27/एडब्ल्यू-2099, डीओ एमएच-27/एडब्ल्यू-8297 ऐसे कुल 11 वाहनों को जब्त किया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त पुनम पाटिल के मार्गदर्शन तथा गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने के नेतृत्व में पीएसआई गणेश राउत, पोहेकां नीलकंठ गवई, संजय इंगले व धुलाराम देवकर, नापोकां सचिन बोरकर, पोकां जयसिंग वानखडे, बंडू खडसे व मतीन शेख तथा चालक पोकां दिनेश टवले के पथक द्वारा की गई.