
* कई इलाकों में पेडों की टहनियां टूटकर गिरी
* बैनर पोस्टर व होर्डिंग भी हुए धराशायी
अमरावती/दि.30– भीषण गर्मी वाले इस मौसम के दौरान शहर सहित जिले में शुक्रवार की सुबह से बदरीला वातावरण था. जिसके चलते दिनभर अच्छी खासी उमस हो रही थी. वहीं शाम 7 बजे के आसपास तेज हवाएं चलने लगी और रात पौने 8 बजे के आसपास 10 से 15 मिनट तक आंधी-तूफान वाली स्थिति बन गई. इसी दौरान 5 से 7 मिनट के दौरान जोरदार बारिश हुई. जिसके चलते शहर सहित जिले में जनजीवन बूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया.
बता दें कि, बीती शाम 7 से 7.30 बजे के दौरान मौसम में अचानक बदलाव होना शुरु हुआ तथा आसमान से बिजली की तेज गडगडाहटें सुनाई देनी शुरु होने लगी. जिसके कुछ ही देर बाद तेज हवाएं चलनी शुरु हो गई. जिसकी वजह से कई स्थानों पर पेडों के फूल व पत्ते सहित टहनियां टूटकर रास्ते पर गिरने लगी. इसके कुछ ही देर बाद बारिश होनी शुरु हो गई और जमकर पानी बरसने लगा. तेज आंधी-तूफान व जोरदार बारिश के चलते कई स्थानों पर पेडों की बडी-बडी टहनियां भी टूटकर गिर पडी. इसके चलते शहर के अधिकांश इलाकों में विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई और आधे से अधिक शहर में घना अंधेरा छा गया. पश्चात करीब एक घंटे बाद शहर के सभी इलाकों में विद्युत आपूर्ति सुचारु हो पायी.
बीती शाम 7 बजे के बाद मौसम में अचानक हुए बदलाव तथा तेज आंधी-तूफान व जोरदार बारिश की वजह से शहर में अलग-अलग स्थानों पर लगे विज्ञापनों के बैनर-पोस्टर व फ्लैक्स फट गये. साथ ही कुछ स्थानों पर होर्डिंग भी गिर गये. इसके साथ ही जोरदार बारिश की वजह से शहर में कई स्थानों पर जलजमाव वाली स्थिति बन गई. सौभाग्य से इस दौरान कही पर कोई जनहानि नहीं हुई.
* शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में भी झमाझम
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर सहित भातकुली, वलगांव, मार्डी, आष्टी व नांदगांव पेठ सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में भी तेज आंधी-तूफान व बिजली की जबर्दस्त गडगडाहट के बीच झमाझम पानी बरसने की खबरे प्राप्त हुई है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
* गेहूं सहित फल बागानों का नुकसान
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक इस बेमौसम बारिश व तेज आंधी-तूफान की वजह से खेतों में कटाई हेतु तैयार गेहूं की फसल का बडे पैमाने पर नुकसान होने का अनुमान है. साथ ही इससे फल बागान भी प्रभावित होंगे. क्योंकि तेज आंधी-तूफान की वजह से फल बागानों में लगे फल वृक्षों के फूल व पत्ते बडे पैमाने पर झड गये है.
* आज भी बरस सकता है पानी
मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के मुताबिक आज शनिवार 30 मार्च को भी शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में हल्के व मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. जिसके बाद कल रविवार 31 मार्च से तापमान का स्तर उंचा उठेगा. इसके उपरान्त आगामी 4 व 5 अप्रैल को भी बेमौसम बारिश होने का अंदेशा है. प्रा. अनिल बंड के मुताबिक इस समय पश्चिमी विक्षोभ वाली स्थिति बनी हुई है, जो मध्यप्रदेश के उपर मौजूद है तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश से तमिलनाडू तक कम दबाववाला पट्टा बना हुआ है, जिसकी वजह से बेमौसम बारिश की स्थिति बन रही है.
* गर्मी से मिली थोडी राहत, उमस सता रही
गत रोज अमरावती शहर सहित जिले में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया. तापमान के 40 डिग्री सेल्सिअस का स्तर पार कर लेने की वजह से भीषण गर्मी महसूस हो रही है. वहीं बदरीला वातावरण बन जाने के चलते अच्छी खासी उमस भी सता रही है. इसी बीच बीती रात अकस्मात हुई झमाझम बारिश की वजह से पैदा हुई ठंडक के चलते तापमान का स्तर कुछ हद तक नीचे की ओर लुढका और बीती रात जिले में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सिअस दर्ज किया गया. जिससे लोगों को थोडी बहुत राहत भी मिली. तापमान कम रहने वाली यह स्थिति आज शनिवार 30 मार्च तक ही कायम रहेगी. वहीं कल रविवार 31 मार्च से तापमान एक बार फिर उंचा उठेगा.
* संभाग सहित राज्य में तेजी से उपर उठ रहा तापमान
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इस समय अमरावती जिले व संभाग सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र व राज्य में भीषण गर्मी पड रही है और राज्य के 12 शहरों में अधिकतम तापमान का स्तर 40 डिग्री सेल्सिअस के स्तर को पार कर गया है. गत रोज राज्य में सर्वाधिक 42.6 डिग्री सेल्सिअस तापमान अकोला में दर्ज किया गया है. इस लिहाज से इस समय अकोला राज्य का सबसे अधिक गर्म शहर व जिला रहा. वहीं वर्धा में 42.1, चंद्रपुर में 41.6, वाशिम में 41.6, ब्रह्मपुरी में 41.2, यवतमाल में 41.2, सोलापुर में 41, नागपुर में 41, गोंदिया में 40.2 व मालेगांव में 40.2 डिग्री सेल्सिअस तापमान दर्ज किया गया. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, 40 डिग्री सेल्सिअस से अधिक तापमान रहने वाले राज्य के 12 शहरों में विदर्भ के ही 10 शहरों का समावेश है. इसके अलावा मराठवाडा व मध्य महाराष्ट्र के एक-एक शहर में अधिकतम तापमान का स्तर 40 डिग्री सेल्सिअस से अधिक चल रहा है.
* राज्य के किस शहर में कितना तापमान?
अकोला 42.6
वर्धा 42.1
अमरावती 41.8
चंद्रपुर 41.6
वाशिम 41.6
परभणी 41.6
ब्रह्मपुरी 41.2
यवतमाल 41.2
सोलापुर 41.0
नागपुर 41.0
जेउर 40.8
गोंदिया 40.2
मालेगांव 40.2
उदगिर 40.0
पुणे 39.9
धाराशिव 39.9
सांगली 38.8
सातारा 38.7
बारामती 38.7
छ. संभाजी नगर 38.2
नासिक 37.4
जलगांव 37.0
महाबलेश्वर 31.6
* ग्रीष्मलहर व बारिश को लेकर यलो अलर्ट
ग्रीष्मलहर को लेकर यलो अलर्ट वाले शहर – अकोला, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल.
गर्म रात को लेकर यलो अलर्ट वाले शहर – अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वर्धा, यवतमाल, सोलापुर, नांदेड.
बेमौसम बारिश को लेकर यलो अलर्ट वाले शहर – यवतमाल, वर्धा, नागपुर, लातूर, जलगांव.