अमरावती/ दि.8 – शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर फिर एक बार जगह-जगह पर ऑनस्पॉट कोरोना टेस्टिंग करने का निर्णय मनपा स्तर पर लिया गया है. जिसके लिए 5 मोबाईल वैन तैनात की गई है. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना टेस्टिंग बढाकर शहर में कौन से क्षेत्र में संक्रमण की रफ्तार अधिक है. इसका पता लगाने के उद्देश्य से यह अलग-अलग जांच दल अलग-अलग क्षेत्रों में उतारे जा रहे है. ऐसी जानकारी उपायुक्त नरेंद्र वानखडे ने दी.
10 शिक्षक व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति
मनपा क्षेत्र के सभी पांच जोन में कोरोना टेस्टिंग अभियान चलाने के लिए पांच अलग-अलग दलों का गठन किया गया है. इन दलों के लिए 10 मनपा शिक्षकों सहित डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ की नियुक्तियां निगमायुक्त प्रवीण आष्टीकर के आदेशानुसार की गई है. इन सभी दलों को तुरंत कार्यरत होने व समय-समय पर अपडेट स्वास्थ्य विभाग को पेश करने के लिए आदेश दिए गए है.