अमरावती

गोदाम से 5 मोटर चोरी

नवसारी परिसर की घटना

अमरावती/दि.1 – गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले नवसारी परिसर के गोदाम से 5 एचपी हॉर्स पॉवर की 5 मोटर तथा सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर अज्ञात चोरों ने चुरा लिया. यह घटना 31 मई को सुबह 7.30 बजे के दौरान प्रकाश में आयी.
फरियादी नईम खान अयुब खान (40, एसटी परफेक्ट काटा, नवसारी) का रेचा नवसारी में है. कल सुबह नईम खान यह रेचे पर गये, तब उन्हें परिसर में रहने वाले गोदाम का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. गोदाम में देखा तो 5 एचपी की मोटर और सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर इस तरह कुल 58 हजार रुपए का माल चोरी गया दिखाई दिया. नईम खान ने तत्काल इसकी जानकारी गाडगे नगर पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 461 के तहत अपराध दर्ज किया है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले कर रहे है. पुलिस ने परिसर में रहने वाले सीसीटीवी फूटेज लिये है और चोरों का पता लगाया जा रहा है.

Back to top button