* अब आग पर नियंत्रण पाने होगी आसानी
* एक टैंकर की कीमत 45 लाख रूपए
अमरावती/ दि. 13- अमरावती मनपा के दमकल विभाग के दस्ते में अब तक 4 हजार लीटर पानी क्षमता के 12 के करीब टैंकर है तथा 10 लीटर के केवल दो टैंकर थे. ज्यादा पानी क्षमता के टैंकर कम रहने से मनपा ने डीएम पाटिल पर निविदा देकर 6 हजार क्षमता के टैंकरों की मांग की थी. सोमवार को सुबह टाटा कंपनी के 6 हजार लीटर क्षमता के 8 टैंकर मनपा के प्रशांत नगर स्थित कार्यशाला में पहुंच गए. यह पांच टैंकर आरटीओ कार्यालय में से पासिंग के बाद दमकल विभाग को सौंपे जाएंगे. इस तरह की जानकारी मनपा की कार्यशाला के प्रमुख लक्ष्मण पावडे ने दी.
जानकारी के अनुसार वर्तमान स्थिति में मनपा के मुख्य दमकल कार्यालय वॉलकट कपाउंड परिसर समेत ट्रांसपोर्ट नगर, प्रशांत नगर स्थित कार्यशाला व बडनेरा नई बस्ती में एक दमकल कार्यालय स्थापित किए गए है. मनपा के पास देवदूत और जैनॉन नाम के 650 लीटर क्षमता के दो रेस्क्यू फायर टैंकर के अलावा 4 हजार लीटर क्षमता के 12 टैंकर हैं. वही हाल ही में मनपा ने 10 हजार लीटर क्षमता के दौ टैंकर खरीदे थे. किसी जगह पर आग की बढी घटना होने पर मनपा को 4 हजार लीटर के एक के बाद एक तीन या चार टैंकर भेजने पडते थे. अब मनपा द्बारा 10 हजार लीटर क्षमता के दो ही टैंकर रहने से मनपा में 6 हजार लीटर क्षमता के नए पांच टैंकर खरीदी किए है. इन पांच टैंकर की कीमत प्रति टैंकर 45 लाख रूपए बताई गई है. सोमवार की सुबह यह पांच टैंकर मनपा के प्रशांत नगर स्थित कार्यशाला परिसर में पहुंए गए. आरटीओ कार्यालय से पासिंग कर वह दमकल विभाग को सौंपे जायेंगे. इस तरह की जानकारी कार्यशाला प्रमुख लक्ष्मण पावडे ने दी.