अमरावतीमुख्य समाचार

5 को एनआरएमयू का भव्य रक्तदान शिबिर

कॉ. राजेंद्र दोडे की स्मृति में होगा आयोजन

अमरावती/दि.2– नैशनल रेलवे मजदूर यूनियन (एनआरएमयू) की बडनेरा शाखा के पूर्व सचिव स्व. कॉ. राजेंद्र दोडे की पुण्यतिथि अवसर पर आगामी शनिवार 5 फरवरी को एनआरएमयू की बडनेरा शाखा द्वारा भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया जा रहा है.
यह शिबिर बडनेरा स्थित ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में शनिवार 5 फरवरी की सुबह 11 से अपरान्ह 4 बजे तक चलेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए एनआरएमयू की बडनेरा शाखा द्वारा सभी से इस रक्तदान शिबिर में उपस्थित रहने और रक्तदान करते हुए गंभीर स्थिति में रहनेवाले मरीजों की जान बचाने में योगदान देने का आवाहन किया गया है.

Back to top button