अमरावती

5 पैनल, 114 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल

8 हजार 174 वोटर करेंगे मतदान

* जिप शिक्षक बैंक चुनाव का निर्णायक मोड
अमरावती/दि.1 – सहकार क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक के 21 सदस्यीय संचालक मंडल के लिए कल शनिवार 2 जुलाई की सुबह 8 बजे से दोपहर 4 बजे तक मतदान लिया जाएंगा. बैंक के चुनाव में 5 पैनल के 114 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे है. इस चुनाव की तैयारी पूर्ण हो गई है. मतदान के लिए जिले में 28 मतदान केंद्र निश्चित किये गये है.
शिक्षक बैंक चुनाव में सत्ताधारी प्रगती पैनल समेत समता पैनल, क्रांति पैनल, परिवर्तन पैनल, युवाशक्ति पैनल, एकता अपक्ष पैनल यह पांच पैनल एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में है. इनमें से क्रांति, प्रगति, युवाशक्ति, समता इन चारों पैनलों ने सभी सीटों पर तो परिवर्तन पैनल ने 15 व एकता अपक्ष पैनल ने 8 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है. चुनावी मैदान में कायम 114 प्रत्याशियों में से सर्व साधारण निर्वाचन क्षेत्र से 15, महिला संवर्ग से 2, जिला परिषद कर्मचारी, एससी-एसटी, वीजेएनटी संवर्ग से 1-1, ऐसे कुल 21 संचालक विजयी होंगे. इस चुनाव का कार्यक्षेत्र अमरावती जिले की सभी तहसील व यवतमाल तथा अकोला है. अमरावती जिले के सार्वाधिक शिक्षक रहने से सभी की नजरें अमरावती पर ही टीकी है. जिला उपनिंबधक राजेश लव्हेकर इस चुनाव के निर्णय अधिकारी के रुप में कामकाज देख रहे है.

Related Articles

Back to top button