अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ में 5 लोगों की डूबने से मौत

अमरावती /दि.22- विदर्भ के गोंदिया, यवतमाल और बुलढाणा जिले में बुधवार को 5 लोगों की डूबने से मृत्यु हो गई. यवतमाल जिले की घटना में बैलगाडी ही तालाब में गिरने से पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई.
गोंदिया जिले के चुलबंद जलाशय का अतिरिक्त पानी जिस नहर से छोडा जाता है. उस नहर में बुधवार की शाम सडक अर्जुनी निवासी कादीर मतीन शेख (28), कैफ अमीन शेख (21) की डूबने से मृत्यु हो गई. दोनों चुलबंद जलाशय पर सहल के लिए गए थे. नहर के पास खडे रहकर नजारा देखते समय एक का संतुलन बिगडने से वह गिर गया. उसे बचाने के लिए दूसरा दौडा तब दोनों की डूबने से मृत्यु हो गई. यवतमाल जिले के उमरखेड तहसील के मेट गांव में बैलगाडी तालाब में गिरने से अमोल देवीदास चव्हाण (35) और उसका बेटे विवेक अमोल चव्हाण (12) की डूबने से मृत्यु हो गई. दोनों पिता-पुत्र बैलगाडी से वाघसरी तालाब के पास खेत में जा रहे थे. इस दौरान जंगली सूअर का जत्था उनकी तरफ आता हुआ दिखाई दिया. उनसे बचने के चक्कर में बैलगाडी तालाब में गिर गई और गाद में फंसने से दोनों की मृत्यु हो गई. तीसरी घटना बुलढाणा जिले के नांदुरा तहसील के वडाली में बुधवार को सुबह सामने आई. रामधन उत्तम सरदार (72) नामक व्यक्ति की ज्ञानगंगा नदी में डूबकर मृत्यु हो गई. वह रक्षाबंधन के लिए बहन के यहां गए थे. गांव की तरफ वापस न लौटने से उनकी तलाश की गई तब ज्ञानगंगा नंदी में उनका शव बरामद हुआ.

Related Articles

Back to top button