5 लोगों ने दी थी आत्मदाह की चेतावनी, पुलिस की सतर्कता से टला अनर्थ
गणतंत्र दिवस पर कही भी नहीं हुई कोई अनहोनी
अमरावती/दि.26 – अपनी विभिन्न प्रलंबित मांगों तथा समस्याओं की सरकार एवं प्रशासन द्वारा की जाने वाली अनदेखी से क्षुब्ध होकर 5 लोगों ने गणतंत्र दिवस वाले दिन आत्मदाह आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दे रखी थी. ऐसे में उन पांचों लोगों को उसके फैसले से प्ररावृत्त करने तथा उनके आत्मदाह आंदोलन को विफल करने हेतु पुलिस ने जबर्दसत चौकसी बरती. जिसके चलते सभी लोगों को समय रहते खोज लिया गया. एवं उन्हें आत्मदाह आंदोलन करने से रोका गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मूलत: तिवसा तहसील अंतर्गत वर्हागांव निवासी प्रदीप श्यामराव डाखोरे (45, शिवसाई मंदिर, शकुंतला कालोनी, अम.) ने अपने सातबारा दस्तावेज में हुई काटछाट से क्षुब्ध होकर आत्मदाह आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. जिसने आज वर्हा में टॉवर पर चढकर आंदोलन किया. जहां से तिवसा पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया.
इसी तरह वरुड तहसील अंतर्गत शेंदूरजना में रहने वाले प्रकाश किसनराव वाघाडे ने अपने खेत व घर से संबंधित मांगों को लेकर किसी भी सरकारी कार्यालय में आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी थी. जिसे आज सुबह मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत डिटेन किया गया.
इसके अलावा बुलढाणा की चिखली तहसील अंतर्गत दिवठाणा गांव में रहने वाले अविनाश रामचंद्र घेवंदे ने आईटीआई में हुए भ्रष्टाचार के संदर्भ में जांच किये जाने की मांग को लेकर गणतंत्र दिवस को लेकर महाराष्ट्र में कही पर भी आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी थी. जिसका लोकेशन औरंगाबाद व पुणे क्षेत्र में रहने की बात पता करते हुए पुलिस ने इसकी जानकारी से संबंधित क्षेत्र के पुलिस को अवगत कराया.
इसके साथ ही अकोला जिले की बार्शी टाकली तहसील अंतर्गत येलवंतगांव में रहने वाले विष्णु किसनराव पडगव्हाण ने खुद को अकोला जिलाधीश कार्यालय से चपराशी पद से निष्काशित किये जाने के खिलाफ संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय में आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी थी. जिसे आज सुबह विभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर के पास पहुंचते ही गाडगे नगर पुलिस द्वारा अपनी हिरासत में लिया गया.
उधर तिवसा तहसील अंतर्गत शेंदूरजना बाजार में रहने वाले अनंता जानवरा नाखले ने घरकुल बनाने हेतु जगह कम मिलने के चलते गणतंत्र दिवस पर जिलाधीश कार्यालय परिसर में आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी. जिसे आज सुबह तिवसा पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. विशेष उल्लेखनीय है कि, संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय व जिलाधीश कार्यालय सहित गणतंत्र दिवस के मुख्य शासकीय समारोह का आयोजन स्थल जिला स्टेडियम गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. ऐसे में गाडेग नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार गुल्हाने एवं सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरा समय सतर्क थे. ताकि कही पर भी कोई भी अनुचित घटना घटित न हो.