अमरावती
कार में सवार 5 लोग बाल-बाल बचे
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/01/car.jpg?x10455)
अमरावती/दि.9 – मालखेड रेल्वे से पार्डी रास्ते पर कार चालक ने तेज गति से जा रही मोटर साइकिल को बचाने का प्रयास किया. इस हादसे में कार सडक किनारे जा गिरी. इस हादसे में अकोला के 5 युवक बाल-बाल बच गए. मोटर साइकिल को कट लगने से कार आउट ऑफ कंट्रोल होने की वजह से दुर्घटना हुई. कारसवार भिलटेक दर्शन के लिए जा रहे थे.