अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो सडक हादसों में 5 लोग घायल

दोनों दुर्घटना मोर्शी तहसील के तलनी फाटा व पिंपलखुटा ग्राम के पास की

अमरावती/दि.14 – आज अपरान्ह मोर्शी तहसील के तलनी फाटा और पिंपलखुटा के पास हुई दो अलग-अलग दुर्घटना में 5 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों में से 4 लोगों को अमरावती जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां उन पर उपचार जारी है.
जानकारी के म्ाुताबिक मोर्शी-अमरावती मार्ग पर तलनी फाटा के पास अल्टो कार व दुपहिया के बीच जोरदार भिडंत हुई. इस हादसे में दुपहिया पर सवार शिरखेड निवासी तुषार गायकवाड, केशव तायडे और शुभ ओमप्रकाश शर्मा गंभीर रुप से घायल हो गये. यह तीनों युवक फोटोग्राफी का काम करते है और किसी विवाह समारोह का ऑर्डर रहने से वे फोटो निकालने जा रहे थे. तब यह हादसा हुआ. घायलों को मोर्शी उपजिला अस्पताल में उपचार के बाद अमरावती रेफर किया गया है. इसी तरह की एक अन्य घटना पिंपलखुटा के पास घटित हुई. जहां एमएच-27/डीडी-7139 क्रमांक की दुपहिया के सामने कुत्ता आने से वह स्लीप हो गई और उस पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गये. घायलों के नाम पुणे निवासी बालासाहब गणपत आसरे (61) और अमरावती के साई नगर निवासी अशोकराव मांजरे (65) है. यह दोनों रिश्ते में साढू है और जरुड ग्राम रिश्ते के लिए जा रहे थे. तब यह हादसा हुआ. इसमें से बालासाहब आसरे की हालत गंभीर बतायी जाती है.

Back to top button