घरेलू तथा कृषि पंप बिजली के बिलों में 5 प्रतिशत छूट दी जाए
किसानों को बुआई हेतु दर्जेदार बीज उपलब्ध करवाया जाए
-
विधायक रवि राणा की मुख्मंत्री उद्धव ठाकरे से मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – घरेलू व कृषि पंप के बिजली के बिलों में ग्राहकों को 5 प्रतिशत छूट दी जाए तथा किसानों को बुआई के लिए दर्जेदार बीज उपलब्ध कराए जाए ऐसी मांग बडनेरा के विधायक रवि राणा ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है. विधायक राणा ने इस आशय का निवेदन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भिजवाया है.
निवेदन में कहा गया है कि लॉकडाउन के चलते अनेक लोगों का रोजगार छिन गया, व्यापार व्यवसाय ठप हो गए ऐसे में बिजली के बिल बिजली विभाग द्बारा वूसले जा रहे है. किंतु किसान व नागरिक बिल अदा करने में सक्षम नहीं है जिसमें उन्हें 5 प्रतिशत छूट दी जाए. उसी प्रकार पिछले साल किसानों को दिए गए बीज निकृष्ट दर्जे के पाए गए थे. जिसकी वजह से किसानो को काफी नुकासान हुआ था किसानों को बुआई के लिए उच्च दर्जे का बीज भी उपलब्ध करवाया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई.