अमरावती

घर पर तिरंगा लगाने वालों को 5 प्रतिशत छूट

हर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक ‘हर मन तिरंगा, हर घर तिरंगा’ उपक्रम

* कपडा व्यवसायियों की बैठक में घोषणा
* भारतीय आझादी की 75वीं सालगिरह मनेंगी धूमधाम से
अमरावती/दि.13 – आझादी के अमृत महोत्सव पर हर मन तिरंगा, हर घर तिरंगा उपक्रम चलाया जा रहा है. 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलाये जाने वाले इस उपक्रम का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रध्वज को लेकर प्रेम, आदर निर्माण हो, देशाभिमान, आझादी के अमृत महोत्सव का उत्साह व राष्ट्रप्रेम जागृत रहे, इसीलिए यह उपक्रम मनाया जा रहा है. इस उपक्रम में शहर के सभी वर्गों को शामिल होने का आवाहन प्रशासन द्बारा किया गया. जिसके तहत शहर के कपडा व्यवसायियों ने जो शहरवासी अपने घरों पर तिरंगा लगायेंगे, ऐसे सभी नागरिकों को शहर के कपडा दूकानों से 5 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है. कल मंगलवार को महानगरपालिका में अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड की अध्यक्षता में शहर के कपडा व्यवसायियों की बैठक ली गई. इस बैठक में कपडा व्यवसायियों ने हर घर तिरंगा उपक्रम में सक्रिय सहभागी होने की जानकारी दी.
इस वर्ष भारतीय आझादी के 75 वर्ष पूर्ण हुए है. इस पर्व पर सभी को स्वतंत्रता की लढाई का स्मरण रहे. भारत के वैभवशाली इतिहास पर सभी गौरव कर इसलिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा उपक्रम मनाया जा रहा है. जिसके तहत शहर की सभी बस्तियां, फ्लैट, बंगले, सरकारी कार्यालय, निमशासकीय इमारते, निजी वास्तुओं पर शान से तिरंगा लहराया जाएंगा. जिसके लिए पर्याप्त संख्या में प्रमाणित तिरंगा ध्वज उपलब्ध कराने के निर्देश भी अतिरिक्त आयुक्त गायकवाड ने दिये. बैठक में उपायुक्त सुरेश पाटील, उपायुक्त डॉ. सिमा नैताम, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, नरेंद्र वानखडे, नंदकिशोर तिखिले, भाग्यश्री बोरेकर, तौसिफ काजी, बाजार व परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, कपडा एसोसिएशन के अर्जुन चांदवाणी, पुरणलाल हबलानी, जयपाल उतरानी, संजय हबलानी, अरुण लालवाणी, कमलेश गोंडवानी, महेश पिंजानी, संजय पमनानी, ज्ञानचंद धामेचा, हरिश बत्रा, प्रकाश बजाज आदि उपस्थित थे. सभी नागरिक इस अभियान में शामिल होकर प्रमाणित राष्ट्रध्वज खरीदकर अपने-अपने घरों पर फहराये ध्वज संहिता का पालन कर इस अभियान में सभी का सहयोग अपेक्षित है. यह अपील भी अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड ने की.

Related Articles

Back to top button