अमरावती

बायोमेडिकल वेस्ट से मनपा को 5 प्रतिशत रॉयल्टी

ग्लोबल इको सेव सिस्टम संस्था के पास है ठेका

* शहर में 400 से अधिक अस्पतालों से कचरेे का संकलन
अमरावती/दि.5– शहर के अलग-अलग अस्पताल, क्लिनीक, पैथॉलॉजी लैब से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट पर प्रक्रिया करने का ठेका मनपा द्बारा ग्लोबल इको सेव सिस्टम नामक कंपनी को दिया गया है. यह कंपनी शहर के 400 से अधिक अस्पतालों से बायोमेडिकल कचरे का संकलन कर उस पर प्रक्रिया करती है. इसके लिए प्रत्येक अस्पताल से निर्धारित शुल्क लिया जाता है. मनपा को सालाना 5 प्रतिशत की रॉयल्टी संबंधित कंपनी द्बारा दी जाती है. इस कंपनी की गाडियां प्रत्येक अस्पताल में जाकर बायोमेडिकल वेस्ट का संकलन करती है. लेकिन नियमानुसार कचरा संकलन के लिए अलग-अलग थैलियों का इस्तेमाल नहीं किया जाता. यह बात सामने आयी है.
महानगरपालिका के शहरी स्वास्थ्य विभाग द्बारा दिये गये जानकारी अनुसार महानगरपालिका क्षेत्र में 400 से अधिक अस्पताल व क्लिनीक है. जहां से रोजाना बडी मात्रा में मेडिकल वेस्ट निकलता है. ग्लोबल इको सेव सिस्टम संस्था द्बारा इस मेडिकल वेस्ट पर बडनेरा रोड स्थित प्रकल्प स्थल पर प्रक्रिया कर उसकी राख बनाई जाती है. यह राख नागपुर को भेजी जाती है. मेडिकल अस्पताल, क्लिनीक, लैब से बायोमेडिकल वेस्ट संकलित करने के लिए संस्था द्बारा संबंधितों से प्रति माह निर्धारित शुल्क लिया जाता है. छोटे अस्पतालों से 400 रुपए प्रति माह तथा बडे अस्पतालों को 6 रुपए बेड प्रति माह के हिसाब से शुल्क लिया जाता है. शहर में डेली 480 किलो से अधिक बायोमेडिकल वेस्ट निकलता है. कोरोना काल में यह संख्या कई गुणा बढ गई थी.

Related Articles

Back to top button