अमरावतीमुख्य समाचार

5 को आदिवासी एम्प्लाइज फेडरेशन की राज्य सभा

पत्रवार्ता में की गई आयोजन की जानकारी

अमरावती/दि.3 – ऑल इंडिया आदिवासी एम्प्लाइज फेडरेशन द्बारा सरकार, प्रशासन व न्यायालयीन स्तर पर संघर्ष करते हुए देश के आदिवासी समाज बंधुओं को संवेधानिक न्याय दिलाने का प्रयास किया जाता है. फेडरेशन द्बारा महाराष्ट्र राज्यस्तर पर संगठन को मजबूत करने के साथ ही भविष्य का नियोजन करने हेतु आगामी 5 मई को अमरावती में फेडरेशन की प्रदेशिक सभा आयोजित की गई है. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में फेडरेशन के प्रदेश सचिव विठ्ठलराव मरापे द्बारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में बताया गया कि, आगामी 5 मई को संत गाडगे बाबा अमरावती विश्व विद्यालय के डॉ. के. जी. देशमुख सभागार में आयोजित इस महाराष्ट्र राज्य सभा का उद्घाटन फेडरेशन के केंद्रीय अध्यक्ष प्रा. मधुकरराव उईके द्बारा किया जाएगा. फेडरेशन के महाराष्ट्र अध्यक्ष यशवंत मलये की अध्यक्षता में आयोजित इस राज्य सभा में बतौर प्रमुख अतिथि फेडरेशन के केंद्रीय महासचिव विजय कोकोडे, केंद्रीय कार्याध्यक्ष सुरेश कन्नाके, केंद्रीय संगठक डॉ. चेतन मसराम व प्रदेश कार्याध्यक्ष गजमल पवार उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस राज्य सभा में फेडरेशन के सभी प्रदेश पदाधिकारी, विभागीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष व जिला सचिव भी हिस्सा लेंगे. इस सभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि, आजादी के बाद से लेकर अब तक आदिवासी समाज अब भी विकास की मुख्यधारा से कोसो दूर है और आदिवासी समाज के सामने कई समस्याएं व दिक्कते है. जिन्हें दूर करने हेतु खुद आदिवासी समाज के बुद्धिजीवियों को एक मंच पर आना जरुरी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए ऑल इंडिया आदिवासी एम्प्लाइज फेडरेशन का गठन किया गया था और फेडरेशन द्बारा महाराष्ट्र राज्य के आदिवासी समाजबंधुओं की समस्याओं पर विचार-विमर्श करने हेतु आगामी 5 मई को अमरावती में राज्य सभा का आयोजन किया जा रहा है.
इस पत्रकार परिषद में फेडरेशन के विभागीय अध्यक्ष राजू सलामे, जिलाध्यक्ष संतोष वालके व जिला सचिव ए. पी. मावस्कर एवं विठ्ठल तुमराम उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button