5 नदियों को प्रदूषण मुक्त करने 1182 करोड की योजना
गोदावरी, कृष्णा, पंचगंगा, तापी, मुला-मुठा का समावेश

अमरावती/दि.5 – राज्य के गोदावरी, कृष्णा, पंचगंगा, तापी, मुला-मुठा इन 5 नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिए 1182.86 करोड रुपयों की योजना तैयार की गई है. जलशक्ति राज्यमंत्री विश्वेश्वर टूडू ने राज्यसभा में संबंधित जानकारी दी.
टूडू ने बताया कि, नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जो योजना बनायी गई है, उसमें 209 करोड रुपए का निधि केंद्र सरकार द्बारा दिया जाएगा. इस योजना से रोजाना 260 दशलक्ष लीटर पानी पर प्रक्रिया करने वाली संयंत्रे सांगली, कोल्हापुर, नांदेड, नासिर, तंबकेश्वर तथा प्रकाशा में स्थापित की गई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, नदियों का प्रदूषण कम करने के लिए आर्थिक व तांत्रिक सहाय देकर राज्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस की सदस्या फौजिया खान ने उपस्थित किये सवालों का जवाब देते वक्त उन्होंने बताया कि, नदियों की स्वच्छता व संवर्धन यह निरंतर प्रक्रिया है. यह प्रक्रिया नैसर्गिक कारणों पर निर्भर रहती है. नदियों का प्रदूषण रोकने के लिए निकासी का पानी तथा कारखानों से निकलने वाले पानी को प्रक्रिया करने के बाद ही नदियों में छोडने की जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन व राज्य सरकारों की है.