अमरावती

5 सिंतबर शिक्षक दिन काला दिवस मनायेंगे

भाजपा विधायक प्रशांत बंब के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन

* महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना ने दी आंदोलन की चेतावनी
अमरावती-दि. 5 हाल ही में लिये गए विधानसभा के वर्षाकालिन अधिवेशन में भाजपा विधायक प्रशांत बंब ने शिक्षक झूठे है, ऐसा शिक्षकों के बारे में काफी घृणास्पद व्यक्तव्य किया है, इसी कारण महाराष्ट्र के शिक्षकों के मन में असंतोष निर्माण हुआ है. विधायक बंब के निषेध और 5 सितंबर शिक्षक दिन को काला दिवस मनाने की घोषणा करते हुए महाराष्ट्र राज्य शिक्षक सेना ने राज्यपाल को ज्ञापन भिजवाया.
जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भिजवाये ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, शिक्षक हमेशा प्रमाणित तौर पर ज्ञान दान का पवित्र कार्य करते है. महाराष्ट्रों में स्कूलों की स्थिति काफी गंभीर है, भौतिक सुविधा उपलब्ध नहीं, पीने के पानी की सुविधा नहीं, बिजली की समस्या, पंखे, लाइट नहीं, क्लास रुम की हालत खराब हो गई है, ऐसी स्थिति में विधायक या अन्य जनप्रतिनिधि कक्षा 1 से 4 के स्कूूल में रहकर दिखाएं, ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों का निर्माण करना इतना आसान है क्या?, शिक्षकों पर विभिन्न अशैक्षिणक कामों का बोझा लादा जाता है, इसके बाद भी प्रमाणित तौर पर शिक्षक शिक्षा दान करने का हरसंभव प्रयास करते है. फिर भी विधायक बंब शिक्षकों की मानसिकता का दमन करने का प्रयास कर रहे है. इसका विपरित परिणाम स्कूल के कामकाजों पर हो रहा है. इसलिए विधायक बंब ने किये वक्तव्य के निषेध में राज्य शिक्षक सेना 5 सितंबर शिक्षक दिन को काले दिवस के रुप में मनाएंगे, ऐसी चेतावनी देते समय शिक्षक सेना के जिलाध्यक्ष रुपए टाले, सचिव किरण तंवर, महासचिव रमेश चौघुले, कार्याध्यक्ष सुयोग निस्ताणे समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button