अमरावती

युवा सेना के राहुल माटोडे समेत 5 शिवसैैनिक निर्दोष

स्वच्छता के मुद्दें पर मनपा में किया था आंदोलन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – लगभग 6 वर्ष पहले जब अमरावती शहर में डेंग्यू का प्रकोप काफी बढ चुका था, उस समय अमरावती शहर की अस्वच्छता के मुद्दे पर युवा सेना के राहुल माटोडे और शिवसैनिकों ने मनपा के तत्कालीन आयुक्त डॉ.श्यामसुंदर सोनी के कक्ष में आंदोलन किया था. संतप्त शिवसैनिकों ने तत्कालीन निगमायुक्त सोनी को उनके कक्ष से बाहर जबरन लाया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने युवा सेना के जिला प्रमुख राहुल माटोडे, शिवसेना नगर सेवक ललित झंझाड, निलेश सावले, शैलेशसिंग चव्हाण, अतुल थोटांगे के खिलाफ दफा 353, 332, 143, 147, 149 व 342 के तहत अपराध दर्ज किया था.
पिछले 6 वर्ष से स्थानीय न्यायालय में न्यायप्रविष्ठ इस मुद्दे पर आज तदर्श जिला सत्र न्यायाधीश कुलकर्णी की अदालत ने फैसला सुनाया. न्यायालय ने राहुल माटोडे समेत सभी 5 शिवसैनिकों को निर्दोष मुक्त किया है. न्यायालय में आरोपियों की ओर से एड.राजेश देशमुख ने काम संभाला.

Related Articles

Back to top button