अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चोरी के 5 दुपहिया वाहन जब्त

अमरावती/दि. 19 – गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के डीबी पथक ने विशाल चरणदास जाधव (21, बोडना तपोवनेश्वर) नामक युवक को चोरी की दुपहिया की बिक्री का प्रयास करने के संदेह में तपोवन गेट परिसर से गिरफ्तार किया. जिससे की गई पूछताछ में उक्त युवक वाहन चोर निकला. जिसके पास से पुलिस ने चोरी के 5 दुपहिया वाहन जब्त किए.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विशाल जाधव नामक युवक तपोवन गेट परिसर में एमएच-27/ईएक्स-0211 क्रमांक वाली ड्रीम युगा मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा था. जिस पर संदेह होने के चलते पुलिस ने उसे रुकवाकर वाहन के दस्तावेज मांगे तो विशाल जाधव ने पहले इधर-उधर की बातें करते हुए टालमटोल करने का प्रयास किया. फिर कडाई के साथ पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि, उसने यह मोटरसाइकिल तपोवन क्षेत्र से चुराई थी. जांच में पता चला कि, उक्त मोटरसाइकिल की चोरी को लेकर गाडगे नगर थाने में शिकायत भी प्राप्त हुई थी. जिसके आधार पर दुपहिया चोरी का अपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है. ऐसे में पुलिस ने विशाल जाधव के साथ और अधिक कडाई से पूछताछ की, तो उसने अन्य 4 दुपहिया वाहनों की चोरी भी कबूल की. जिसके चलते पुलिस ने विशाल जाधव के पास से ड्रीम युगा दुपहिया क्रमांक एमएच-27/ईएक्स-0211, पल्सर दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीक्यू-7106, स्प्लेंडर दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीसी-8155, पैशन-प्रो दुपहिया क्रमांक एमएच-27/बीएम-4484 व होंडा सीडी डिलक्स दुपहिया क्रमांक एमएच- 27/एयू-6914 को जब्त किया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल के मार्गदर्शन व गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पीआई ब्रह्म गिरी व क्राईम पीआई दिनेश दहातोंडे के नेतृत्व में गाडगे नगर डीबी पथक प्रमुख एपीआई मनोज मानकर, एएसआई मनीष सावरकर, पोहेकां संजय भिलावे, नीलेश जुनघरे, गजानन बरडे, पोकां. सुशांत प्रधान, सागर धरमकर, मतीन शेख व सिद्धार्थ शिंगारे द्वारा की गई.

Back to top button