अमरावती

पोटे कॉलेज के 5 विद्यार्थियों को विप्रो में नियुक्ति

अमरावती/दि.22– पी. आर. पोटे पाटील एज्युकेशनल ग्रुप युवकों को रोजगार देेने में अग्रगण्य ग्रुप है. सतत इंजिनीरिंग, एम. बी. ए., एम. सी. ए. के विद्यार्थियों हेतु बडे प्रमाण में कॅम्पस ड्राईव्हज का आयोजन किया जाता है. विविध बहुराष्ट्रीय कंपनीज जैसे टी. सी. एस., कॅपजेमिनी, कॉग्निझंट, ऍसेनचर, विप्रो, झेन्सार, इन्फोसिस, पर्सिस्टन्ट, एल अँड टी इन्फोटेक, इन्फोसेप्ट, पॅरेन्ट पे, कोलाबेरा, ग्लोबल लॉजिक, टेक महिंद्रा, केपीआयटी, एच. सी. एल., ग्लोबलीया सॉफ्ट, एडीपी, सम्यक इन्फोटेक, सेलेबल टेकनॉलॉजिज, डीएसपीएल, निओसोफ्ट, आरवाडे इन्फ्रास्ट्रक्चर, विप्रो पारी प्रा. लि., परफीशीयंट, डी मार्ट, श्रीराम फायनान्स अन्य कंपनीज का समावेश है.
इलेक्ट्रिकल व मेकॅनिकल इंजिनीरिंग बैच 2024 विद्यार्थियों हेतु विप्रो पारी प्रा. लि. कंपनी के कॅम्पस ड्राईव्ह में इलेक्ट्रिकल 3 और मेकॅनिकल के 2 विद्यार्थियों को नियुक्ति दी गई. उनमें बादल पवार, प्रणित पारडे, हेमंत मुंदाने, प्रतीक शेळके व जय यादव का समावेश है. संस्था के प्रबंधन और महाविद्यालय के संचालक, प्राचार्य, विभागप्रमुख, संपूर्ण टिचिंग व नॉन टिचिंग स्टाफ ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button