अमरावतीविदर्भ

दो दिन में ५ हजार ११२ भेजी गई राखियां

रक्षाबंधन पर्व पर डाक विभाग ने निभाई अहम भूमिका

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३– रक्षाबंधन का त्यौहार भाई और बहन के अटूट रिश्ते की मिसाल पेश करता है. इस त्यौहार का इंताजर बेसब्री से भाई और बहनों को रहता है. इस रिश्ते को अधिक मजबूत बनाने के लिए डाक विभाग महत्वपूर्ण कडी निभाता है. वर्तमान का दौर डिजिटिलाइजेशन का है. इस घडी में भी डाक विभाग ने अपनी अहमीयत को बरकरार रखा हुआ है. आज भी ज्यादतर शादीशुदा बहने अपने भाईयों को डाक के माध्यम से राखियां भेजना पंसद करती है. बीते दो दिनों में अमरावती शहर के डाक विभाग से ५ हजार ११२ राखियां भेजी गई है. जिनमें सादे लिफाफे और सीगनेचर युक्त लिफाफो में भेजी गई राखियों का समावेश है. यहां बता दे कि रक्षाबंधन का त्यौहार बहनों के लिए काफी मायने रखता है. इसी त्यौहार के मद्देनजर डाक विभाग की ओर से भी पूरी तैयारियां की जाती है. राखियां पहुंचाने के लिए डाक विभाग आज भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. डाक विभाग के अवर अधिक्षक मिलिंदकुमार शुक्ला ने बताया कि, बीते दो दिनों से डाक विभाग की ओर से बडे पैमाने पर राखियों के लिफाफें पहुंचाने का काम किया गया. इतना ही नहीं तो डाक विभाग को लिफाफे भी भेजे गए है. रविवार को १ हजार ११७ सादे लिफाफों में राखियां भेजी गई है. वहीं ३९० लिफाफों में सिगनेचर युक्त राखियां भेजी गई है. इसे साइन स्टिक बॉक्स कहा जाता है. वहीं आज २ हजार ७९१ सादे लिफाफों में राखियां भेजी गई है. वहीं ६१४ सिगनेचर युक्त राखियां प्राप्त हुई है. डाककर्मियों द्वारा डाक विभाग में प्राप्त बाहरी राखियों को दिए गए पत्तों पर पहुंचाने का काम भी किया जा रहा है. आज के डिजिटलाइजेशन के दौर में भी ज्यादातर शादीशुदा बहने अपने भाईयों को राखियंा भेजने के लिए डाक विभाग का सहयोग लेती है. जिसके चलते डाक विभाग अपनी सेवाएं तत्पर देने का प्रयास कर रही है. इसलिए आज डाक विभाग की अहमीयत और भी बढ गई है. डाक विभाग के माध्ययम से जनता को लाभ पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं भी चला रही है. जिसका लाभ लोग उठा रहे है. खासकर रक्षाबंधन त्यौहार के दौरान डाक विभाग का काम सबसे ज्यादा बढ जाता है. इस दौरान भी डाक विभाग अपने काम को बेहतर ढंग से अंजाम दे रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button