
-
गरीबों के हक्क के घर के लिए बढ़ा हुआ घरकुल का प्रस्ताव
मोर्शी प्रतिनिधि/दि. ७ -मोर्शी-वरूड तहसील में गरीबों को उसके हक्क के घर मिले इसके लिए शासन द्वारा विविध आवास योजना चलाई गई है. गरीबों को घरकुल योजना का लाभ मिले इसके लिए मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र भुयार ने पहल की.मोर्शी-वरूड तहसील के आदिवासी बंधुओं सहित अनेक लोगों को घर कुल योजना का लाभ मिले इसके लिए वरूड-मोर्शी इन दो तहसील के नागरिको के लिए लगभग ५ हजार ५०१ घरकुल का मास्टर प्लॅन तैयार किया गया है. जिसके कारण वरूड तहसील के ३०६९ घरकुल,मोर्शी तहसील के २४३२ घरकुल ऐसे कुल ५५०१ घरकुलों को मंजूरी मिली है, ऐसी जानकारी मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र भुयार ने आज बैठक में दी. गरीबों के लिए घरकुल के काम भी अच्छी तरह किए जाए,ऐसा निर्देश भी उन्होंने उस समय दिया. विधायक देवेन्द्र भुयार ने वरूड-मोर्शी तहसील के विविध विकास काम की समीक्षा ली. उस समय वे बोल रहे थे.
इस समय वरूड-मोर्र्शी तहसील में विधायक देवेन्द्र भुयार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक ली गई. उस समय राष्ट्रवादी कांग्रेस तहसील अध्यक्ष बालू कोहले, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र बहुरूपी, पूर्व पंचायत समिति सभापती निलेश मगर्दे, ऋषिकेश राऊत, मोर्शी राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र जिचकार, अतुल उमाले, हितेश साबले, विलास राऊत, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपेश वालके, अजय चोरडे, हितेश उंदरे, गृहनिर्माण अभियंता अक्षय डहाके, प्रसाद जड, पंकज जयस्वाल, पवन कदम, अंकुर अंधारे, रोशन दंडाले, भारती साहब, जी.टी. तिवाले, देशमुख, प्रणिता ठाकरे, गृह निर्माण अभियंता,आशीष वासनकर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
इस समय विधायक देवेन्द्र भुयार ने कहा कि राज्य के गरीबों को हक्क का निवारा मिले इसके लिए राज्य के शाासनद्वारा विविध आवास योजना चलाई जाती है. परंतु योजना की अधूरी जानकारी तथा दस्तावेज को जोडऩे के लिए नागरिको को अनेक अडचने आती है. जिसके कारण योजना का लाभ जरूरतमंद तक नहीं पहुंच पाता. अत: सामान्य नागरिको की सुविधा ेके लिए प्रत्येक गांव में शिविर लेकर पात्र लाभार्थियों के दस्तावेज की पूर्ति कर घरकुल का उद्देश्य पूरा किया जायेगा.
वरूड मोर्शी तहसील आदिवासी बहुल गांव के आदिवासी बंधुओं को ठककर बाप्पा योजना से घरकुल दिया जाता है व अन्य संवर्ग के नागरिको को रमाई आवास योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के माध्यम से घरकुल योजना का लाभ दिया जाता है. इसके बाद वरूड-मोर्शी तहसील के प्रत्येक संवर्ग के अंतिम घटको को घरकुल मिलने के लिए जातिनिहाय सर्वेक्षण करके लाभ दिया जायेगा,ऐसा भी विधायक देवेन्द्र भुयार ने बैठक में बताया.