अमरावती

आरटीआई प्रवेश हेतु जिले से 5 हजार 922 आवेदन

प्रवेश के फैसला लकी ड्रॉ के माध्यम से 10 को होगा

अमरावती/दि. 8 – आर्थिक रूप से दुर्बल घटक बच्चों को निजी शालाओं में प्रवेश के लिए आरटीआई के तहत दिए जानेवाले प्रवेश का फैसला 10 अप्रैल को पुणे में लकी ड्रा के माध्यम से होगा. आरटीआई प्रवेश के लिए जिले से 5 हजार 922 आवेदन आए हैं. जिलेभर में निजी शालाओं की कुल संख्या 245 है. 25 फीसदी आरक्षण के मुताबिक जिलेभर में आरटीआई के लिए 2 हजार 76 जगह आरक्षित है. आरटीआई के तहत प्रवेश पाने के लिए 3 अगस्त से ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. जो 31 मार्च तक चली. विद्यालय की पटसंख्या की 25 फीसदी सीटें आरटीआई के लिए आरक्षित है.जिलेभर में 5 हजार 922 पालको ने अपने पाल्यों के लिए आवेदन किया था. राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से आगामी 10 अप्रैल को लॉटरी के जरिए 2 हजार 76 स्थानों के लिए प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा. नामाेंं की सूची शिक्षा विभाग के पास भेजी जाएगी. उसके पश्चात शालाओं में प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की जायेगी.

Back to top button