अमरावती

बंद घर से 5 हजार की नगद उडायी

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – फ्र्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले कैलाश नगर में एक बंद घर से अज्ञात चोर ने पांच हजार रुपए की नगद पर हाथ साफ कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार फे्रजरपुरा में रहने वाले शिकायतकर्ता महिला व उसके पति अकोला में उपचार के लिए गए थे. घटना के दिन शिकायतकर्ता की बेटी घर में अकेली होने से वह भी घर को ताला लगाकर पडोस में रहने वाले डोंगरे के घर पर सोने के लिए गई थी. 7 दिसंबर की सुबह जब वह घर लौटी तो उसे घर का ताला टूटा हुआ दिखाई दिया. जब उसने घर में प्रवेश कर देखा तो अलमारी भी खुली हुई दिखाई दी. उसमें से 5 हजार रुपए की नगद गायब दिखाई दी. इस बारे में उसने अपनी मां को फोन पर जानकारी दी. जिसके बाद दोनों पति, पत्नी घर लौट गए और फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. फे्रजरपुरा पुलिस ने धारा 454, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया.

Back to top button