
अमरावती/ दि. 11- कीमती धातुओं की कीमत में पिछले सप्ताह आई गिरावट अल्पावधि की रही. इस सप्ताह लगातार रेट तेज हो रहे हैं. फिर वह सोना हो या चांदी. सोने के रेट में 5 हजार की तेजी की जानकारी देते हुए स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि प्रति 10 ग्राम रेट आज 94 हजार हो गया है. उसी प्रकार सफेद धातु चांदी भी दोबारा तेजी की राह पर आ गई है. हालाकि 22 कैरेट अर्थात आभूषण के सोने के दाम 87 हजार रूपए प्रति 10 ग्राम रहे.
मार्केट सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के सप्ताह भर में टैरिफ संबंधी घोषणाओं पर घूम जाओं करने से और भारत के बढाए गये टैरिफ पर रोक लगाने से सराफा मार्केट में एक बार फिर तेजी आ गई है. पीली और सफेद धातु के दाम पहले के समान बढत पर हैं.
मासांत में अक्षय तृतीया
मार्केट के लिए अप्रैल आरंभ में अवकाश के दिन लेकर आया. मासांत अच्छा होनेवाला है. आगामी 29- 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जायेगा. इसे अबूझ मुहूर्त का सम्मान प्राप्त हैं. नई चीजों विशेषकर सोेने चांदी की अक्षय तृतीया पर खरीदी अक्षय समृध्दि देनेवाली मानी जाती है. मार्केट में सोने के दाम बढने से ग्राहकी बढने की संभावना और उम्मीद व्यापारी वर्ग व्यक्त कर रहा है.