* भगवान और भोलेनाथ का दिव्य शृंगार
* सुंदर व्यवस्था को भाविकों ने सराहा
अमरावती/दि.12– इतवारा बाजार के श्री बालाजी मंदिर संस्थान में गत रात पारंपरिक अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया गया तो हजारों भक्त उमडे थे. 5 आरती पश्चात शुरु की गई भोजन प्रसाद की देर रात तक चलती रही और मोटे तौर पर 5 हजार से अधिक भाविकों ने प्रसादी पायी और तृप्त हुए. सभी ने वहां की सुंदर व्यवस्था और परसोगारी की बडी प्रशंसा की.
* भोलेनाथ का सुंदर शृंगार
सोमवार होने से अन्नकूट के 56 भोग भगवान बालाजी को अर्पित करने के साथ भोलेनाथ शिव का सुंदर एवं अद्भूत शृंगार किया गया. जिसके दर्शन से श्रद्धालु तृप्त हो गए. उपरांत हजारों भाविकों की उपस्थिति में गणेशजी, भोलेनाथ, रामजी, कृष्ण, हनुमान जी की आरती की गई. इस समय सर्वश्री रामचंद्र गुप्ता, महेश साहू, नरेश साहू, मनीष साहू, सचिन साहू, पंडित धनंजय पांडे, ट्रस्टी अनिल भोजराज साहू, घनश्याम बाबूलाल साहू, सुंदरलाल लटोरे, एड. तुलसीराम गुप्ता, राजेश साहू पड्डा, राजेश साहू वैष्णवी कैटरर्स, पंकज प्रेमचंद गुप्ता, सुनील देहले, नरेश देवीदास साहू, संतोष सुखलाल गुप्ता, सोनल सुरेश गुप्ता, नीलेश रतन गुप्ता, मनीष चंदुलाल गुप्ता, पंकज नंदकिशोर साहू, अमित विनोद साहू, अतुल मदन पटेरिया, केशव रमेश साहू, सुरेश गुमान साहू गुरुजी, अजय बाबूलाल साहू, मंटूलाल बलदेव साहू, गिरधारीलाल साहू माते, नीतेश किसनलाल साहू सम्राट, संजय मोतीलाल साहू, संजय अंबादास साहू, अजय अशोक गुप्ता, राहुल मनसुखलाल साहू, विपिन शालिकराम साहू, मिलन बानपूरे, राजू गोकुलप्रसाद साहू, सुरेश परमुलाल गुप्ता, राजू पटेरिया, सुशील विजय साहू, सचिन प्रेमचंद साहू, विजय तिज्जूलाल साहू, मुकेश लक्ष्मण गुप्ता, छक्कीलाल साहू, मनोज रुपराम गुप्ता, जितेंद्र साहू बमोरीवाले, राजेश साहू मामा, गौरव सुनील देहले, यश नीलेश गुप्ता, मयंक नीलेश गुप्ता, सिद्धेश महेश साहू, श्रेयस रितेश गुप्ता, स्वरुप दिनेश गुप्ता, शैलेश किसनलाल साहू डब्बावाले, स्वरुप दिनेश गुप्ता, किसनलाल साहू, परसादीलाल साहू, दीप शैलेश साहू, ओम शैलेश साहू, रणजीत ठाकुर, दिनेश रमेश साहू सहित समस्त साहू समाज के नागरिक और मातृशक्ति की उपस्थिति और योगदान रहा.