अमरावती

हिंगोली में 5 हजार क्विंटल शक्कर हुई गीली, 2 करोड का नुकसान

कारखाना शुरु होने के लिए और चार दिन लगेंगे

हिंगोली/दि. 29– जिले के वसमत तहसील के पूर्णा सहकारी शक्कर कारखाने के पैेकिंग यूनिट में तथा गोदाम में रही 5 हजार क्विंटल शक्कर गीली होने से कारखाने का 2 करोड रुपए का नुकसान होने की जानकारी कारखाने के कार्यकारी संचालक सुरेश दलवी ने दी है.
पूर्णा सहकारी शक्कर कारखाने की गलाई शुरु होने में 8 से 10 दिन की कालावधि हुई है. कारखाने में तैयार की गई शक्कर पैकिंग यूनिट में भेजकर वहां बोरे भरे जाते हैं. पश्चात इन बोरों को गोदाम में रखा जाता है. लेकिन पिछले दो दिनों में क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश के कारण कारखाने के पैकिंग यूनिट में पानी घुस गया. इसके अलावा टीन शेड से भी पानी गिरता रहने से 5 हजार क्विंटल शक्कर गीली हो गई. इसमें कारखाने का करीबन 2 करोड रुपए का नुकसान हुआ है. इसके अलावा गोदाम कुछ बोरे भी गीले हो गए हैं. इस कारण कारखाने का उत्पादन फिलहाल बंद करना पडा है. तहसील में हुई बारिश के कारण खेतों में पानी घुस गया है. इस कारण गन्ना तोडते नहीं आता. इसके अलावा खेत में वाहन भी नहीं जा पा रहे हैं. खेतों के पानी समेत पगडंडी मार्ग का जलस्तर कम होने के बाद ही वाहनों का यातायात और गन्ने की कटाई शुरु होना संभव है. इस कारण 4 से 5 दिन तक कारखाना बंद रहने की बात स्पष्ट की गई है.

Related Articles

Back to top button